The Lallantop
Advertisement

14 साल बाद इरफ़ान की वो फ़िल्म आ रही है, जिसकी शूटिंग के दौरान वो मरते-मरते बचे थे

इरफान की आखिरी फिल्म आ रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
'मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302' 14 सालों से अटकी हुई थी.
font-size
Small
Medium
Large
27 दिसंबर 2021 (Updated: 28 दिसंबर 2021, 08:31 IST)
Updated: 28 दिसंबर 2021 08:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इरफ़ान खान. 29 अप्रैल, 2020 को इरफ़ान दुनिया से रुख़सत हो गए. पीछे छोड़ गए अपने बेहतरीन अभिनय से सजी फ़िल्में और ढेर सारी यादें. हिंदी सिनेमा देखने वाले इरफ़ान से वाकिफ़ ज़्यादातर लोगों ने उनकी फ़िल्में देखी ही होंगी. लेकिन इरफ़ान की ऐसी भी कई फिल्में हैं जो बनीं लेकिन कभी रिलीज़ नहीं हो पाईं. ऐसी ही इरफ़ान की एक अटकी हुई फ़िल्म 14 साल बाद अब फाइनली रिलीज़ होने जा रही है. इरफ़ान की ये 'स्ट्रेट फ्रॉम द वॉल्ट' फ़िल्म का नाम है 'मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302'. जिसे नवनीत बाज सैनी ने डायरेक्ट किया था. नवनीत 'विवश' जैसी फ़िल्म और कुछ म्यूजिक वीडियोज़ भी डायरेक्ट कर चुके हैं. मूवी में इरफ़ान के साथ रणवीर शौरी, लकी अली, दीपल शॉ जैसे आर्टिस्ट भी आपको नज़र आएंगे. #जब इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे इरफ़ान 2007 की बात है 'मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302' का कास्ट एंड क्रू थाईलैंड के पटाया में फ़िल्म के कुछ सीन शूट कर रहा था. फ़िल्म के एक गाने के लिए डायरेक्टर नवनीत बाज सैनी बीच समंदर में बोट से जाकर कुछ सीन फिल्माना चाहते थे. लोकल थाई क्रू मेंबर्स ने सैनी से कहा कि शाम का वक़्त है हाई टाइड आ सकती हैं. अभी पानी में जाना सुरक्षित नहीं होगा. चेतावनी के बावजूद सैनी स्पीड बोट पर इरफ़ान, लकी अली और दीपल शॉ को बैठाकर बीच समंदर पहुंच गए. जैसे ही बीच समंदर पहुंचे अचानक से मौसम बिगड़ गया. समुद्र उफ़ान मारने लगा. बदकिस्मती से जिस स्पीड बोट पर सब सवार थे उसका इंजन ठप्प पड़ गया. फ़ोन नेटवर्क उस वक़्त बीच समंदर कहां से आते. मौसम बिगड़ने के बावजूद कुछ देर तक जब ये लोग वापस नहीं आए, तो किनारे पर मौजूद साथी दहशत में आ गए. खैर, जल्द ही पटाया रेस्क्यू टीम ने उनकी स्पीड बोट देख ली और टो करते हुए सभी को सुरक्षित किनारे तक ले आए.   #कब आ रही है 'मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302' साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इरफ़ान की ये आखिरी फ़िल्म आप ज़ी5 पर 31 दिसंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement