IPL 2021 के ऑक्शन में शाहरुख़ खान को 5.25 करोड़ रुपये में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने खरीदा. शाहरुख़ खान. नाम तो सुना ही होगा. लेकिन ये वो शाहरुख़ नहीं हैं, जिनका आपने नाम सुना होगा. ये शाहरुख़ हैं तमिलनाडु के युवा क्रिकेटर, जो इस सीज़न में पंजाब की टीम के लिए खेलते दिखेंगे. उनकी बेस प्राइस थी 20 लाख रुपये. लेकिन अच्छे डोमेस्टिक सीज़न के दम पर शाहरुख़ को अच्छी-ख़ासी रकम में खरीदा गया.
25 साल के शाहरुख़ इस साल सैयद मुश्ताक में अपने खेल के दम पर सुर्खियों में आए थे. तमिलनाडु चैंपियन भी बनी थी. शाहरुख़ ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच में 33 की औसत से 231 रन बनाए हैं. वहीं 31 टी20 मैच में 19 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. 2 विकेट भी लिए हैं. अब वे प्रीति जिंटा की टीम से खेलते दिखेंगे, जो इस बार बदले नाम के साथ मैदान पर उतर रही है. किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स है.
‘स्पेशल शॉट्स’ वाला बल्लेबाज
2019 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ही सेमीफाइनल मुकाबले में 46 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाकर शाहरुख़ खान पहली बार नज़रों में आए थे. इस मैच के बाद शाहरुख़ खान के लिए तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि
“उसके पास स्पेशल शॉट्स हैं. वो परिस्थितियों को समझकर उसके हिसाब से खेलने की भी कोशिश करता है. मैं कह सकता हूं कि वो मेहनती है और सही रास्ते पर है.”
कार्तिक ने तो यहां तक कहा था कि शाहरुख़ उनकी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं. विजय हजारे के इसी सीजन में शाहरुख़ ने राजस्थान के ख़िलाफ टारगेट चेज़ करते हुए 39 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच के बाद से टीम को उनकी मैच फिनिश करने की क्षमता पर भरोसा होने लगा था.
थलाइवा के फैन
क्रिकइन्फो के एक आर्टिकल के मुताबिक क्रिकेटर शाहरुख़ के परिवार में कुछ लोग सुपरस्टार शाहरुख़ के बहुत बड़े फैन थे. इसलिए जब वे पैदा हुए तो उनका नाम भी किंग खान के नाम पर ही रखा गया. सुपरस्टार शाहरुख़ खान के करोड़ों फैन होंगे, लेकिन ये क्रिकेटर शाहरुख़ खान फैन हैं थलाइवा के. यानी रजनीकांत के.
करिअर का मुश्किल दौर
2014 में कूच बिहार ट्रॉफी में शाहरुख़ ने 624 रन बनाए और 18 विकेट लिए. इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि इंडिया अंडर-19 टीम में उन्हें वर्ल्ड कप के लिए जगह मिलेगी. ऐसा नहीं हुआ. इसे शाहरुख़ अपने करिअर का अब तक का सबसे मुश्किल दौर मानते हैं. हालांकि वो ये भी कहते हैं कि कुछ समय में ही वो समझ गए कि खेल में ऐसा होता रहता है और मूव ऑन कर लिया.
ख़ैर, इससे पहले IPL 2021 के ऑक्शन में इतिहास रचा दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने. 75 लाख रुपये बेस प्राइस वाले मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. मॉरिस IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी महंगे बिके. 2 करोड़ बेस प्राइस वाले मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कौन सा बॉलर टीम से जुड़ रहा है?