कोरोना के केस बढ़ने के साथ अब देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा भी सामने आने लगी है. ताज़ा घोषणा है छ्त्तीसगढ़ से. राजधानी रायपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ये 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा.
सरकार ने ये फैसला एक दिन में 2 हजार 821 मामले सामने आने के बाद लिया है. इसी दौरान रायपुर में 26 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ख़बरें बताती हैं कि लोगों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क न पहनने, भीड़भाड़ से न बचने और सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो न करने के कारण ये क़दम उठाया गया है.
ख़बरों के मुताबिक़, राज्य में अप्रैल के शुरुआती 6 दिनों में ही क़रीब 37 हज़ार मरीज़ मिल चुके हैं. दिन का औसत लगभग 6 हज़ार. मौजूदा लॉकडाउन में सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे. ज़रूरी चीज़ों की ख़रीददारी के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. उस दरम्यान ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. लोगों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक जाने-आने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल करने की अनुमति है. लेकिन इस अनुमति का दुरुपयोग करते पकड़े गए तो वाहन को 15 दिनों के लिए ज़ब्त कर लिया जाएगा, ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं.
इसके अलावा, पंजाब में भी बुधवार को कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ़्यू की घोषणा की गई है. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में वीकेंड लॉकडाउन पहले ही लगाया जा चुका है. नाइट कर्फ़्यू का भी ऐलान हुआ है. नाइट कर्फ़्यू वाले ट्रेंड पर दिल्ली के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा के कई शहर भी हैं. एमपी के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है.
वीडियो : कोरोना के बढ़ते केसेज की वजह से लगने वाले लॉकडाउन से बचने का बस यही एक तरीका है!