जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया.इस पूरी घटना के दौरान लल्लनटॉप के रजत और राशिद प्रोटेस्ट कवर और तमाम पहलुओं कोआप तक पहुंचाने के लिए ग्राउंड पर मौजूद हैं. क्या हुआ प्रशांत किशोर के साथ, कैसेहुई उनकी रिहाई, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप की ये ग्राउंड रिपोर्ट.