चुनावी मौसम में दी लल्लनटॉप आपके लिए लेकर आया है पॉलिटिकल किस्सों की ख़ास सीरीज़- मुख्यमंत्री. आज आपको एक मुख्यमंत्री की कहानी सुनाते हैं. मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल. जिनकी ज़िंदगी में एक बार 'नमक का दारोगा' घटी थी. एक नेता जिसने छाती पर चढ़कर जबरन अंगूठा निशान लेने वाले को बाद में तरक्की दी. और जिसने यार को सीएम बनाने के लिए नेहरू से झगड़ा किया. फिर न नेहरू रहे न नेता, उनकी बिटिया ने ज़रूर उस दोस्त को सीएम बनाया. वीडियो में देखिए रविशंकर शुक्ल के जीवन से जुड़े ये किस्से.