सिद्धू मूसेवाला की लाइफ़ स्टोरी, जिसके एक गाने ने पंजाब में बवाल करवा दिया था!
शुभदीप सिंह सिद्धू. शुरुआती स्कूली पढ़ाई-लिखाई से निपटने के बाद माता-पिता ने शुभदीप का दाखिला इंजीनियरिंग कॉलेज में करवा दिया. मगर शुभदीप का झुकाव पढ़ाई से ज़्यादा संगीत की तरफ था. वो ऐसी उम्र होती है, जब आप बहुत कुछ बनने का सोचते हैं. जिस दिन जैसा मूड, वैसा एंबिशन. शुभदीप के पैरेंट्स को भी ऐसा ही लगा. मगर वो लड़का सिंगिंग को लेकर पैशनेट था. छठी क्लास से ही हिप-हॉप टाइप ढिक-चिक म्यूज़िक सुनने लगा था.
Advertisement
Comment Section