The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Veteran actor Satish Kaul struggling for Life and basic needs

शाहरूख ने पहली शूटिंग जिस हीरो की देखी थी वो आज एक छत को मोहताज है

सतीश कौल ने दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख तक के साथ काम किया, अब गुमनाम हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
4 जनवरी 2019 (Updated: 4 जनवरी 2019, 03:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
समय बलवान है. करोड़ों से कौड़ियों का सफर समय की कराता है. इससे आगे दर्शन की बातें करने से पहले मूल बात कह दी जाए. सतीश कौल नाम के एक्टर. 300 से ज्यादा हिंदी-पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया. दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, शाहरुख खान, गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. शाहरुख के साथ सर्कस सीरियल में थे. तो कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे सुनील का रोल किया था. इसके अलावा खेल, प्यार का मंदिर, राम लखन और प्यार तो होना ही था में भी मजबूत रोल्स में रहे.
कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे के रोल में थे सतीश कौल
कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे के रोल में थे सतीश कौल

अब आप ये सोचिए कि हम ये सब अभी क्यों बता रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि कभी कामयाब एक्टर रहे, करोड़ों में खेलने वाले सतीश आजकल बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. पंजाब में सत्या नाम की एक आंटी जी के घर में एक कमरे में पड़े रहते हैं. वही उनके खाने से लेकर दवाओं तक का इंतजाम करती हैं. मुश्किल से चल फिर पाने वाले सतीश कौल से जब हमने फोन पर बात की तो वो बस तीन चार मिनट ही बात कर पाए. उनको बोलने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. हमने उनसे सारी काम की बात उसी वक्त में कर ली.
इन्हीं के साथ रहते हैं सतीश, इमेज: पीटीसी पंजाबी
इन्हीं के साथ रहते हैं सतीश, इमेज: पीटीसी पंजाबी

कैसे हुआ सतीश का ये हाल
सवाल ये है कि सतीश कौल जैसे जाने माने एक्टर का ये हाल कैसे हुआ. आज जब चलने फिरने से लाचार और रुपये पैसे को मोहताज सतीश किसी की इंसानियत के भरोसे हैं, तो उनका परिवार कहां है? फिल्म इंडस्ट्री कहां है?और सबसे महत्वपूर्ण, सरकार कहां है?
तो परिवार सतीश कौल का यहां नहीं है. जितनी जानकारी मिली उसके मुताबिक काफी समय पहले उनका पत्नी से तलाक हो गया था और पत्नी बेटे के साथ अमेरिका में सेटल हो गई. यहां सतीश कौल अकेले फिल्मों में काम करते रहे. उसी दौरान लुधियाना में सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल खोला. बुरा समय यहीं से शुरू हो गया. इस स्कूल की वजह से सतीश को काफी नुकसान हुआ और अपना घर इन्हें बेचना पड़ा. काम मिलना बंद हुआ तो वृद्धाश्रम में रहना पड़ा. 2015 की शुरुआत में एक दिन बाथरूम में गिर गए. कूल्हे में भारी चोट लग गई. उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
जब सतीश अस्पताल में भर्ती थे
जब सतीश अस्पताल में भर्ती थे

सतीश कौल बताते हैं कि वो लंबे समय तक चंडीगढ़ के ज्ञान सागर अस्पताल में भर्ती रहे. वहां से यही सत्या जी अपने घर ले आईं. अस्पताल में रहने के दौरान कुछ लोग मिलने आए भी, एक मंत्री ने मदद का वादा किया लेकिन सब लोग भूल गए. न फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने सुध ली न ही सरकार की तरफ से कोई मदद हासिल हुई. अभी तक उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से 11 हजार रुपये पेंसन मिल रही थी. जिससे काफी हेल्प हो जाती थी. जब कांग्रेस सरकार आई तो वो पेंसन भी बंद करवा दी.
हमको सतीश के बारे में एक दोस्त से पता चला जब उन्होंने दैनिक सवेरा का एक वीडियो हमें भेजा. वो वीडियो देखिए, पंजाबी में है लेकिन हिंदी वाले भी समझ जाएंगे.

एक और इंटरव्यू के दौरान सतीश कौल का दर्द छलक आया था. उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान ने एक एंकर से कहा था कि वो सतीश कौल के एक गाने की शूटिंग देखने गए थे, 'तेरी इक इक अंख सवा लाख दी.' शाहरुख को गाना भी याद था लेकिन काश उस एंकर ने शाहरुख को बता दिया होता कि आज सतीश कौल किस हाल में हैं.

खैर, सभी को हर वक्त सब कुछ पता नहीं होता. मुझे भी नहीं था. दोस्त ने बताया तो मैंने अपने दोस्तों यानी आप सबको बताया. इस जानकारी को जितना हो सके आगे बढ़ाओ ताकि सतीश कौल तक मदद पहुंच सके.और चलते चलते वही गाना...

Advertisement