The Lallantop
Advertisement

पीएम मोदी और उनकी मां की इस फोटो की पूरी कहानी केवल इसे देखने भर से पता नहीं लगती

जानिए किस मौके की ये है फोटो जो अब फेक बताई जा रही है!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
दर्पण
28 नवंबर 2018 (Updated: 28 नवंबर 2018, 09:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर समय के अपने बिंब या टैग होते हैं. कबीर के समय के सूत, चादर, पनघट, घड़ा थे. ग़ालिब के समय के मैखाना, चिराग़, नक़ाब थे. आज के समय के बिंब या टैग फेसबुक, सेल्फी, ब्रेकअप हैं.

इसी तरह हर लीजेंड के भी अपने अपने बिंब हैं. नेहरू अपने समय की ज़्यादातर फ़ोटोज़ में आपको गुलाब लगाए दिख जाएंगे, गांधी जी अपने समय की ज़्यादातर फ़ोटोज़ में अपने डंडे के साथ दिख जाएंगे, चार्ली चैपलिन अपने समय की ज़्यादातर फ़ोटोज़ में अपनी हैट के साथ दिख जाएंगे, और प्रधानमंत्री मोदी? वो अपने समय की ज़्यादतर फ़ोटोज़ में दिख जाएंगे. nehru red rose

उनका पैशन गुलाब, डंडा या हैट पहन के फोटो खिंचवाना नहीं, सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाना है. आज प्रधानमंत्री के इसी पैशन की बात करेंगे.

लेकिन हमें इस स्टोरी के शुरुआत में ही डिक्लेयर कर देना चाहिए कि कोई भी शौक या पैशन, अगर वो किसी दूसरे या दूसरों का नुकसान नहीं कर रहा या किसी दूसरे की एवज़ में नहीं है तो उसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. तो अगर दिक्कत नहीं है तो फिर इसकी बात हो ही क्यूं रही है? कई कारणों के चलते. अव्वल तो हमें कई मेल आए, एफबी मैसेंज़र के माध्यम से भी हमें लोगों ने संपर्क किया और पूछा कि इस फोटो की सच्चाई बताइए, कि ये रियल है या फेक - 1234

अब इस फ़ोटो में लोगों को किस बात की रियल्टी जाननी है, क्यूंकि ये तो सब ही जानते हैं कि फोटो में दिख रही महिला मोदी की मां हैं और मोदी उनसे मिलने गुजरात जाते रहते हैं.

दरअसल लोगों को जानना है कि ये जो कैमरामैन और फोटोग्राफर आसपास मंडरा रहे हैं क्या वो रियल हैं या फोटोशॉप्ड? लोग मोदी के कैमरा प्रेम के बारे में जानना चाहते हैं.  तो हमने पड़ताल की और बहुत हद तक कन्विंस हैं कि ये फ़ोटोज़ रियल हैं. और इसके लिए हमारे पास बहुत ढेर सारे साक्ष्य हैं. आप खुद उन्हें देख लें और निर्णय लें. # सबसे पहले, सबसे कमज़ोर साक्ष्य – इस साक्ष्य को आप इग्नोर भी कर सकते हैं, क्यूंकि आगे हमारे पास कुछ बड़े सबूत भी हैं. लेकिन फिर भी ये बताना उचित होगा कि रियल और फोटोशॉप्ड तस्वीरों में अंतर वैसे तो पहली नज़र में ही क्लियर हो जाता है, लेकिन गौर से देखें तो फिर आशंका कम ही रहती है. एक बार आप फिर देखिए और साथ में गूगल करके कुछ अन्य फोटोशॉप्ड तस्वीरें देखिए. आपको यकीन हो जाएगा कि ये वाली फ़ोटो रियल है. # यू ट्यूब वीडियो # 1 – हमारे पास एक यू ट्यूब वीडियो है. अपलोड 17 सितंबर को हुआ है. उसी दिन जिस दिन मोदी का बड्डे होता है. साल है 2014. ज़रा ड्रेस देखिए. ठीक वही जो वायरल हो रही फ़ोटोज़ में दिख रही है. यानी ये तो निश्चित है कि जिस दिन ये फोटो ली गई थी उसी दिन का ये वीडियो भी है. इस वीडियो में एक मिनट अट्ठावन सेकेंड पर आपको कैमरे दिखेंगे. पूरे वीडियो के दरमियान बीच-बीच में फ़्लैश की रौशनी भी दिखेगी. और ज़्यादा गौर करेंगे तो देखेंगे कि फ़्लैश एक जगह पर नहीं कई जगह पर चमक रहा है. यानी वहां पर एकाधिक फोटोग्राफर हैं.
# यू ट्यूब वीडियो # 1 (फिर से) – अगर आपको उपर के दोनों ही सबूतों में कोई दम नहीं लग रहा तो ज़रा एक लॉजिक की बात भी कर ली जाए. हमने उस दिन का, यानी 17 सितंबर, 2014 का एक वीडियो देख लिया. यानी कम से कम एक वीडियोग्राफर तो हय्ये है. हमने उसी दिन की एक फोटो भी देख ली. यानी उस दिन वहां पर न्यूनतम एक फोटोग्राफर भी था ही. साथ ही फोटो अगर फोटोशॉप्ड है भी तो वीडियो को एडिट करने का कहीं कोई सवाल नहीं बनता. क्यूंकि वीडियो एडिटिंग में काफी समय और रिसोर्स लगते हैं और ये वीडियो उसी दिन अपलोड हो गई थी. तो कहने का तात्पर्य के कि ये वीडियो एडिटेड नहीं है. और इसमें एक वीडियोग्राफर आपको साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है. तो टोटल संख्या हो गई 2 वीडियोग्राफर और 1 फोटोग्राफर. वहां कम से कम इतने लोग तो मौज़ूद थे ही. modi-3_091714090514

(नोट – हम जिस तस्वीर की पड़ताल कर रहे हैं, उसके कितने की वर्ज़न सोशल मीडिया में उपलब्ध हैं, और सबमें से फोटोग्राफर काट दिए गए हैं, क्रॉप कर दिए गए हैं. और चूंकि इन नई वाली फ़ोटोज़ में ये फोटोग्राफर नहीं दिख रहे हैं इसलिए ही लोगों के मन में डाउट है कि शायद रियल वाली फोटो फोटोशॉप्ड है. लेकिन है दरअसल उल्टा.)

# यू ट्यूब वीडियो # 2 – ये दूसरी वाली वीडियो भी मोदी के बड्डे के दिन अपलोड की गई है. यानी 17 सितंबर को. लेकिन दो साल और पहले. यानी 2012 में. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. और तब भी बड्डे में अपनी मां से मिलने गए तो पूरे लश्कर के साथ. फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स का लश्कर. अब ये बात कैसे कह सकते हैं हम?
बस वही लॉजिक वाला पॉइंट. कि अगर वीडियो यू ट्यूब में है तो कम से कम एक वीडियोग्राफर तो वहां पर उपस्थित था ही. साथ ही इस वीडियो में आपको कैमरे के एकाधिक फ़्लैश दिखाई देते हैं यानी कुछ फोटोग्राफर्स भी थे ही. तो इस वाले पॉइंट से हम ये स्थापित करना चाहते हैं कि जब अपने मुख्यमंत्रित्व काल में फोटो ऑप के प्रति इतने कन्सर्ड थे तो अपने प्रधानमंत्रित्व काल में तो क्या ही कैफियत रही होगी? तो यूं इतने सारे तर्कों में बाद हमें स्वीकार कर ही लेना चाहिए कि कसौटी में रखी गई फोटो रियल है. लेकिन फिर भी जैसा कि हमने शुरुआत में कहा कि अंतिम निर्णय आपको ही लेना है. 1_110116023952_0

अब इस पड़ताल को कर चुकने के बाद बात आगे करते हैं कि इस स्टोरी को लिखने के दूसरे महत्वपूर्ण कारण की.

‘...हम तो यह कहना चाहेंगे कि आज रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के करीब पहुंचना शुरू हो गया है.’

असल में कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस और भाजपा में जमकर बयानबाजी हुई. कांग्रेस के नेता राजबब्बर ने कहा कि डॉलर के दाम मोदी की मां की उम्र के बराबर हो गए हैं. – इसके जवाब में बीजेपी का बयान आया कि राजनीति में किसी के मां-बाप को घसीटना ठीक नहीं. फिर इस जवाब के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि खुद मोदी अपनी मां और उनके साथ अपने रिश्तों का राजनीतिकरण करते आए हैं और इसके जवाब में इन तस्वीरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इतने फोटोग्राफर्स के साथ वो भी बरामदे में फोटो खिंचवाने का क्या मतलब अन्यथा? modi-kjGH--621x414@LiveMint

खैर इस पूरे वाद-विवाद में कौन जीता ये तो बहस का मुद्दा रहेगा, लेकिन इस सब के चलते ये फोटो और इन दिनों की कई अन्य तस्वीरें वायरल हो गईं.

पढ़ें - PM मोदी के माता-पिता पर कांग्रेसी नेताओं की ऐसी बयानबाजी बेहूदा है
अब अंत में एक और बात. मोदी देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं. उन्हें किसी चीज़ की कोई कमी नहीं. शायद कोई इच्छा भी नहीं बची होगी अब. प्रधानमंत्री बन लिए, देश विदेश घूम आए, भाजपा को वहां पहुंचा दिया जहां वो आज से पहले कभी नहीं थी. लेकिन फिर भी हर इंसान की एक छोटी सी इच्छा कहीं न कहीं रह ही जाती है. फिर चाहे उसे आप बचकानी कहें या उसकी खिल्ली उड़ाएं. उनकी इस इच्छा के उदाहरण ज़करबर्ग और ओलान के साथ खींची गई उनकी तस्वीरों में ज़ाहिर हो जाता है.
इसी इच्छा के चलते उनपर गुजरात के राज्यपाल का अपमान करने का आरोप लगा था. तब जाकर लल्लनटॉप को पड़ताल करनी पड़ी थी और पता लगा था कि मोदी राज्यपाल का अपमान करने के लिए उन्हें छोड़कर आगे नहीं बढ़ गए थे, बल्कि फोटोऑप के चक्कर में उन्हें ऐसा करने पर ‘मजबूर’ होना पड़ा. पढ़ें: इस नए वायरल वीडियो में मोदी एक विकलांग बुजुर्ग का अपमान करते क्यूं लगते हैं? ये इच्छा
रामचंद्र परमहंस को खाने का बड़ा शौक था. कई बार बाहर वाले कमरे में प्रवचन देना छोड़कर अंदर रसोई पहुंच जाते थे, जहां उनकी पत्नी भोजन बना रही होती थी. उन्हें कई बार अपने इस भोजन के शौक के चलते दिक्कतों के साथ-साथ जग हंसाई का सामना भी करना पड़ता. एक दिन उनकी पत्नी से न रहा गया. पूछ ही डाला. आप सारे बंधनों से मुक्त हो चुके हैं, फिर ये जिव्हा को वश में क्यूं नहीं कर पा रहे. उत्तर आया कि भाग्यवान मैं सारे बंधनों से मुक्त होकर इतना हल्का हो चुका हूं कि इस धरती पर बने रहने के लिए एक पेपर वेट की ज़रूरत है. ये भोजन ही दरअसल पेपर वेट है. ये स्वाद के प्रति आसक्ति ही है जो मेरे जीवित रहने का एक कारण बना हुआ है. कहते हैं कि अपने मृत्यु से पहले उन्होंने थाली में पड़े हुए भोजन को भी हाथ नहीं लगाया और यूं उनकी पत्नी को अनहोनी की आशंका पहले ही हो गई.
खैर ये तो थी एक कहानी जो जितनी मुझे याद थी उतनी आपको बता दी. लेकिन इससे एक दार्शनिक बात पता चलती है. वो पुरानी गल्प कथाओं में होता था न कि बड़े-बड़े राक्षसों की जान भी एक तोते में थी. सुनते तो आप आज भी होंगे, उस आदमी की जान तो अपनी बेटी में बसी हुई है. ये 'जान बसा होना' दरअसल आसक्ति ही तो है. तो इच्छाओं का बेशक कोई अंत नहीं लेकिन इच्छाओं के साथ एक क्यूट बात भी है कि उसका कोई भरोसा नहीं –

दिल भी इक ज़िद में अड़ा है बच्चे की तरह, या तो इसे चाहिए सब कुछ, या कुछ भी नहीं!

- राजेश रेड्डी


वीडियो देखें -

नेताओं के समर्थक आपने बहुत देखे होंगे, अब चोरों का समर्थक देखिए ! -

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement