प्रभु देवा: वो चमत्कारी डांसर, जिसके जिस्म में कोई हड्डी नहीं है!
जिसका डांस इतना अद्भुत होता था कि ऊलजलूल लिरिक्स को नोटिस तक नहीं करते थे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
प्रभु देवा के डांस मूव्स का ऐसा क्रेज़ था उस दौर में कि वो अगर ट्रैक्टर की आवाज़ पर नाचते, तो भी लोग उन्हें टिकट खरीदकर देखने आते. किसी को फर्क नहीं पड़ता था कि गाने के लिरिक्स कैसे हैं. ज़रा मुलाहिज़ा फरमाइए कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिंदी लिरिक्स कितने अजीब थे. कवि कहता है,
"नज़र के मिल जाने से ही शील तो भंग नहीं होता बिल्लियां ना शाकाहारी, हर कोई राम नहीं होता"लेकिन अपने को कोई फर्क नहीं पड़ता था. अपन तो प्रभु देवा की लचीली काया के फैन हो गए थे. तभी तो पॉकेट मनी से पैसे बचाकर 'हमसे है मुकाबला' की ऑडियो कैसेट खरीद लाए थे. दिन भर सुनते. टीवी पर इसके गाने आने का वेट करते. एक और गाना था इस फिल्म का ,जो और भी ज़्यादा पॉप्युलर हुआ था. 'मुक्काला मुकाबला, लैला'. हिंदी फिल्मों में इस क्वालिटी का डांस देखने की हमें आदत नहीं थी. हम मंत्रमुग्ध होकर देखते रहते. इस गाने के बोल तो और भी भयंकर थे.
"जुरासिक पार्क में सुंदर से जोड़े जैज़ म्युज़िक गाए मिलके पिकासो की पेंटिंग मेरा पीछा पकड़ के टेक्सास में नाचे मिलके"बोल चाहे जैसे हो, डांस इसमें भी टॉप क्वालिटी का था. पारे की तरह थिरकते प्रभुदेवा से नज़रें नहीं हटती थीं.
'हमसे है मुकाबला' की रिलीज़ के बाद प्रभु देवा घर-घर पहचाने जाने लगे. इंडियन डांसिंग में सुप्रीम अथॉरिटी बन गए. आज तक हैं. इंसानी शरीर कितनी जगह से बेंड हो सकता है ये हमें किसी बायोलॉजी के टीचर ने नहीं, प्रभु देवा ने सिखाया था. ऐसा लगता था कि इस आदमी को दो लोग पकड़कर तौलिये की तरह निचोड़ भी दें, तो भी ये शख्स बिना किसी सिलवट पे फिर साबुत पीस में दिखाई देगा.
कोरियोग्राफर का बेटा जो बना इंडिया का डांसिंग गॉड
प्रभु देवा के पिता मुगुर सुंदर साउथ इंडियन फिल्मों में कोरियोग्राफी करते थे. ज़ाहिर सी बात है डांसिंग को बेटे की पहली पसंद बनना ही था. प्रभु ने इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न, दोनों तरह के डांस फॉर्म्स सीखे. जब वो तेरह साल के थे, तब मणिरत्नम की एक तमिल फिल्म में उन्हें बड़े परदे पर आने का मौक़ा मिला. 'मौन रागम' नाम की इस फिल्म के एक गाने में उनका छोटा सा अपीयरेंस था. बांसुरी बजाते एक बच्चे का. उसके दो साल बाद वो एक और तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नज़र आएं. फिर कोरियोग्राफी की तरफ मुड़ गए. फिर आया साल 1994 और सारा इंडिया जान गया कि अपने यहां भी माइकल जैक्सन है.फिल्म 'कादलन' ने प्रभु देवा को डांसिंग गॉड के रूप में स्थापित कर दिया. 'कादलन' का ही हिंदी वर्जन थी 'हमसे है मुकाबला'.

इस फिल्म ने प्रभु देवा को स्थापित कर दिया.
डांसिंग और कोरियोग्राफी में झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली. कुछ तमिल और तेलुगु फ़िल्में बनाने के बाद 'वॉन्टेड' नाम की हिंदी फिल्म बनाई. वो 'वॉन्टेड', जिसने सलमान खान के मरते करियर को संजीवनी दी. उसके बाद से ही सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया हुआ है.
प्रभु देवा ने चाहे जितनी विधाओं में हाथ आज़मा लिए हो, हमारे लिए तो वो डांस के भगवान ही रहेंगे. आइए उनके कुछेक डांस नम्बर्स देख लिए जाएं. 'उर्वशी उर्वशी' और 'मुकाबला' की बात हम कर ही चुके हैं. पांच ऐसे ही क्वालिटी डांस नम्बर्स अब देखेंगे.