The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Prabhu Deva, The Ace Indian dancer who raised the bar of dancing in India

प्रभु देवा: वो चमत्कारी डांसर, जिसके जिस्म में कोई हड्डी नहीं है!

जिसका डांस इतना अद्भुत होता था कि ऊलजलूल लिरिक्स को नोटिस तक नहीं करते थे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मुबारक
3 अप्रैल 2021 (Updated: 2 अप्रैल 2021, 04:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 1994. भारत में अभी केबल टीवी ने उतने पैर नहीं पसारे थे. टीवी का मतलब दूरदर्शन ही था. डीडी मेट्रो पर एक काउंटडाउन शो आता था. नाम था 'सुपरहिट मुकाबला'. एक सुहानी शाम उस पर एक गाना आने लगा. जिसमें एक बस थी, जो हर तरफ से शीशे की बनी हुई थी. एक दढ़ियल सा आदमी उस बस पर चढ़कर तूफानी डांस कर रहा था. मस्त ट्यून थी और डांस ग़ज़ब का. ये कॉम्बिनेशन इतना क़ातिल था कि इस पर ध्यान ही नहीं गया कि गाने के बोल बेतुके हैं. हम बस गाना एन्जॉय करते. इंतज़ार करते कि कब टीवी पर आए. गाना था 'उर्वशी उर्वशी' और बंदे का नाम था प्रभु देवा. वो प्रभु देवा, जिन्हें आगे चलकर इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाना था.

प्रभु देवा के डांस मूव्स का ऐसा क्रेज़ था उस दौर में कि वो अगर ट्रैक्टर की आवाज़ पर नाचते, तो भी लोग उन्हें टिकट खरीदकर देखने आते. किसी को फर्क नहीं पड़ता था कि गाने के लिरिक्स कैसे हैं. ज़रा मुलाहिज़ा फरमाइए कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिंदी लिरिक्स कितने अजीब थे. कवि कहता है,
"नज़र के मिल जाने से ही शील तो भंग नहीं होता बिल्लियां ना शाकाहारी, हर कोई राम नहीं होता"
लेकिन अपने को कोई फर्क नहीं पड़ता था. अपन तो प्रभु देवा की लचीली काया के फैन हो गए थे. तभी तो पॉकेट मनी से पैसे बचाकर 'हमसे है मुकाबला' की ऑडियो कैसेट खरीद लाए थे. दिन भर सुनते. टीवी पर इसके गाने आने का वेट करते. एक और गाना था इस फिल्म का ,जो और भी ज़्यादा पॉप्युलर हुआ था. 'मुक्काला मुकाबला, लैला'. हिंदी फिल्मों में इस क्वालिटी का डांस देखने की हमें आदत नहीं थी. हम मंत्रमुग्ध होकर देखते रहते. इस गाने के बोल तो और भी भयंकर थे.
"जुरासिक पार्क में सुंदर से जोड़े जैज़ म्युज़िक गाए मिलके पिकासो की पेंटिंग मेरा पीछा पकड़ के टेक्सास में नाचे मिलके"
बोल चाहे जैसे हो, डांस इसमें भी टॉप क्वालिटी का था. पारे की तरह थिरकते प्रभुदेवा से नज़रें नहीं हटती थीं.

'हमसे है मुकाबला' की रिलीज़ के बाद प्रभु देवा घर-घर पहचाने जाने लगे. इंडियन डांसिंग में सुप्रीम अथॉरिटी बन गए. आज तक हैं. इंसानी शरीर कितनी जगह से बेंड हो सकता है ये हमें किसी बायोलॉजी के टीचर ने नहीं, प्रभु देवा ने सिखाया था. ऐसा लगता था कि इस आदमी को दो लोग पकड़कर तौलिये की तरह निचोड़ भी दें, तो भी ये शख्स बिना किसी सिलवट पे फिर साबुत पीस में दिखाई देगा.

कोरियोग्राफर का बेटा जो बना इंडिया का डांसिंग गॉड 

प्रभु देवा के पिता मुगुर सुंदर साउथ इंडियन फिल्मों में कोरियोग्राफी करते थे. ज़ाहिर सी बात है डांसिंग को बेटे की पहली पसंद बनना ही था. प्रभु ने इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न, दोनों तरह के डांस फॉर्म्स सीखे. जब वो तेरह साल के थे, तब मणिरत्नम की एक तमिल फिल्म में उन्हें बड़े परदे पर आने का मौक़ा मिला. 'मौन रागम' नाम की इस फिल्म के एक गाने में उनका छोटा सा अपीयरेंस था. बांसुरी बजाते एक बच्चे का. उसके दो साल बाद वो एक और तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नज़र आएं. फिर कोरियोग्राफी की तरफ मुड़ गए. फिर आया साल 1994 और सारा इंडिया जान गया कि अपने यहां भी माइकल जैक्सन है.
फिल्म 'कादलन' ने प्रभु देवा को डांसिंग गॉड के रूप में स्थापित कर दिया. 'कादलन' का ही हिंदी वर्जन थी 'हमसे है मुकाबला'.
इस फिल्म ने प्रभु देवा को स्थापित कर दिया.
इस फिल्म ने प्रभु देवा को स्थापित कर दिया.

डांसिंग और कोरियोग्राफी में झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली. कुछ तमिल और तेलुगु फ़िल्में बनाने के बाद 'वॉन्टेड' नाम की हिंदी फिल्म बनाई. वो 'वॉन्टेड', जिसने सलमान खान के मरते करियर को संजीवनी दी. उसके बाद से ही सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया हुआ है.
प्रभु देवा ने चाहे जितनी विधाओं में हाथ आज़मा लिए हो, हमारे लिए तो वो डांस के भगवान ही रहेंगे. आइए उनके कुछेक डांस नम्बर्स देख लिए जाएं. 'उर्वशी उर्वशी' और 'मुकाबला' की बात हम कर ही चुके हैं. पांच ऐसे ही क्वालिटी डांस नम्बर्स अब देखेंगे.

# गोपाला गोपाला (हमसे है मुकाबला)

राजस्थानी पहनावा पहने रेगिस्तान में नाचते प्रभु देवा और नगमा. रहमान का सुमधुर संगीत. मटकी की धुन तो समा ही बांध देती है.

# के सरा सरा (पुकार)

जब कोई डांसर महा-टैलेंटेड हो तो उसके साथी के तौर पर भी वैसे ही किसी डांसर का होना गाने को सुंदरता के शिखर तक ले के जाता है. 'के सरा सरा' इस बात का सटीक उदाहरण है. प्रभु देवा के साथ माधुरी. नतीजा जो निकला वो ब्रेथटेकिंग था.

#चिकू बुकू चिकू बुकू रैले (दी जेंटलमन)

अब एक तमिल सॉंग. ये वो गाना है जिसकी धुन पर गोविंदा का 'पकचिक पक राजाबाबू' गाना बना था. ये एक आइटम सॉंग था, जिसमें प्रभु देवा के साथ साउथ की मशहूर हीरोइन गौतमी थी. भाषा नहीं भी आती तो महज़ प्रभु देवा के डांस के लिए देखा जा सकता है ये गाना.

# गो गो गोविंदा (ओह माय गॉड)

सोनाक्षी सिन्हा के साथ दही हंडी मनाते प्रभु देवा. उनका बांसुरी वाला स्टेप तो कमाल लगता था. चालीस की उम्र में भी प्रभु देवा की फ्लेक्सिबिलिटी देखकर अचरज होता था.

# चंदा रे चंदा रे (सपने)

ये मेरा पर्सनल फेवरेट है. एक्सेप्शनल डांसर की ये ख़ासियत होती है कि वो डांस की गुंजाइश न होने वाले गीतों में भी नृत्य भर दें. इस सॉफ्ट रोमांटिक गाने में प्रभु देवा ने यही किया. और क्या कमाल तरीके से किया. इस गाने की ख़ास बात ये भी कि ये उन चुनिंदा डब्ड गानों में से एक है जिसके लिरिक्स भी सुंदर हैं. 'गुलशन-गुलशन वादी-वादी बहती है रेशम जैसी हवा' जैसे लफ़्ज़ों पर हवा की तरह ही बहते प्रभु देवा को देखना ग़ज़ब का अनुभव है.

Advertisement