ये दूल्हा डोली की जगह जेसीबी में क्यूं ले गया अपनी दुल्हन?
सोशल मीडिया पर छाई हुई है ये शादी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
शादी इंसान एक बार करता है. (वेल, ज़्यादातर.)
और इसलिए वो चाहता है कि ये पल यादगार हो. ढेर सारी मेमोरीज़ बनें. तो ऐसी ही एक यादगार शादी हुई है कर्नाटक के पुट्टूर जिले के संतयार गांव में.
चेतन एक जेसीबी ऑपरेटर हैं. पिछले दिनों उनकी ममता नाम की कन्या से शादी हुई. बाकी सारी रस्में पूरी हो चुकने के बाद वो अपनी दुल्हन को डोली में न ले जाकर अपनी जेसीबी मशीन में ले गए. वो भी गुब्बारे, फूलों और झालरों से सजी जेसीबी में.

ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में इन वजहों से खत्म हुआ BJP-PDP गठबंधन
बिहार में ईद के जश्न में गाना बजा, “हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, काट के रख देंगे”
ईद पर सबको गले लगा रही थी ये लड़की, फिर क्या हुआ?
क्या शाजापुर में ईद के दिन हुआ फसाद कांग्रेस में आपसी लड़ाई का नतीजा था?
Video देखें: