The Lallantop
Advertisement

लल्लनटॉप में काम करने के लिए हमें नए साथियों की जरूरत है

डूड, लल्लनटॉप इज हायरिंग.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
29 जून 2017 (Updated: 3 जुलाई 2017, 08:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लल्लनटॉप में काम करने के लिए हमें नए साथियों की जरूरत है. हमें सोशल मीडिया, वर्ल्ड और टेक में रुचि रखने, लिखने-पढ़ने वाले लोग चाहिए. अपने विषय में अच्छी समझ के साथ अंग्रेजी से हिंदी में ढंग का अनुवाद और हिंदी लिखने में गलतियां न करना जरूरी शर्तें हैं. बाकी तेजी से किताबें पढ़ने, खूब वीडियो देखने जैसे ऐब हों, तो करेले पर नीम चढ़ा.

आप 6 जुलाई, 2017 को रात 12 बजे तक हमें lallantopmail@gmail.com पर अपना रेज्युमे और अपने लिखे का एक ऐसा नमूना भेज सकते हैं, जो कहीं छपा न हो. ईमेल में रेज्युमे और कुछ लिखा हुआ, दोनों भेजें. केवल एक भेजते हैं, तो वो कैंसल हो जाएगा. अगर हमें आपका रेज्युमे और लिखा पसंद आता है, तो आपको टेस्ट-इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख तक का इंतजार न करें, क्योंकि अगर हमें कोई अच्छा लगा, तो हम भी आखिरी तारीख का इंतजार करने वाले नहीं हैं. आखिरी तारीख बस इसलिए बताई गई है, क्योंकि उसके बाद आने वाले रेज्युमे कतई नहीं देखे जाएंगे.

याद रखिएगा कि किसी से सिफारिश वो लोग करवाते हैं, जिन्हें खुद पर यकीन नहीं होता और खुद पर यकीन न रखने वाले लोगों की हमें जरूरत नहीं.

Advertisement