आज सुबह एक फिल्म का ट्रेलर आया. नाम है ‘त्रिभंग’. त्रिभंग शब्द की जड़ें उड़िया डांस पोज़ से हैं. ऊपर से ये पोज़ बड़ा ट्विस्टिड सा लगेगा, पर अपने अंदर सम्मोहित करने की ताकत रखता है. कुछ ऐसा ही है फिल्म का ट्रेलर. जानेंगे इसकी कहानी क्या है, फिल्म में कौन-कौन हैं, इसे बनाया किसने है जैसी तमाम बातें. एक-एक कर शुरू करते हैं.
# कहानी क्या है Tribhanga की?
तीन जनरेशंस की औरतों की कहानी. ट्रेलर शुरू होता है एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से. नाम है अनुराधा आपटे. अपनी एक डांस परफॉरमेंस के लिए तैयार हो रही हैं. फिर आता है एक वॉयसओवर,
अनु जी, आपकी कहानी, आपके शब्दों में.

इसके बाद फ्लैशबैक का सिलसिला शुरू होता है. अनु को अपनी लाइफ के अलग-अलग फेज़ याद आते हैं. जिसके बाद अनु झटके से उठ जाती है. अपनी मां का ज़िक्र करती है. कहती है वो अभंग है. यहां एंट्री होती हैं उनकी मां यानि नयन की. जो पेशे से एक मराठी लेखिका है. “जीनियस है, तो थोड़ी अज़ीब तो होगी ही”. अनु कुछ इस तरह अपनी मां को डिस्क्राइब करती है. फिर आता है कहानी का तीसरा किरदार, माशा. अनु की बेटी. जिसे अनु समभंग समझती है. समभंग यानि पूरी तरह संतुलित.
फिर आता है कहानी में ट्विस्ट. नयन कोमा में पहुंच जाती है. ये एक मौका बनकर आता है. अनु का अपनी मां के साथ रहे खींचतान भरे रिश्ते को नए नज़रिए से देखने का. आगे का हिस्सा भी इनके रिश्ते पर ही फोकस करता है. जहां अनु को लगता है कि क्यूं नयन एक अच्छी मां नहीं थी. ये मुश्किल वक्त इस फैमिली में क्या बदलाव लाएगा, यही आगे की कहानी है.
# Tribhanga का ट्रेलर कैसा है?
कोई भी परफेक्ट नहीं हैं. हम सब अपनी कमियों के साथ जी रहे हैं. कुछ ऐसा ही है फिल्म का मैसेज. ट्रेलर वॉर्म है और इमोशंस से भरपूर. कहानी अपने टाइटल को सार्थक करती दिख रही है. यानि त्रिभंग जितनी ही ट्विस्टेड लगती है. पर अपने अंदर आपको बांधे रखने की ताकत रखती है. फ़र्क बस इतना है कि यहां कहानी की जगह किरदारों के रिश्ते उलझे हुए हैं. कहानी एकदम सिम्पल है. अनु और उसकी मां नयन में हमेशा से अनबन रही है. वहीं, अनु और उसकी बेटी माशा में रिश्ते उतने ही नॉर्मल हैं. कम से कम, लगते तो वैसे ही हैं. ट्रेलर में सिर्फ ये तीन किरदार नही हैं. एक ऑटोबायोग्राफर भी है. जो नयन की ऑटोबायोग्राफी पर काम कर रहा है. वो अनु को एक किस्म का रियलिटी चेक देता रहता है. कि शायद उसकी मां इतनी भी बुरी नहीं थी.

ऐसा नहीं है कि पूरा ट्रेलर ही इमोशनल है. कुछ जगह ह्यूमर के तंज भी मिलेंगे. जैसे एक सीन है. जहां मीडिया रिपोर्टर अनु से पूछते हैं कि आपकी मां कोमा में हैं, आपको कैसा लग रहा है? अनु जवाब देती है कि तुम्हारी मां कोमा में होती, तो तुम्हें कैसे लगता. अनु के किरदार की यही बेबाकी आपको और जगहों पर भी देखने को मिलेगी.
# कौन-कौन हैं Tribhanga में?
1. काजोल

काजोल ने यहां अनुराधा आपटे का किरदार निभाया है. अनु का किरदार बेहद बेबाक और मुंहफट किस्म का है. काजोल ने भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखी. किरदार की एक-एक बारीकी को पूरी तरह अपनाया है. इस फिल्म से काजोल अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.
2. तन्वी आज़मी

तन्वी आज़मी बनी हैं अनु की मां यानि नयन. पिछले साल तापसी पन्नू की फिल्म आई थी. नाम था ‘थप्पड़’. वहां इन्होंने पवैल गुलाटी की मां का किरदार निभाया था.
3. मिथिला पालकर

इंडियन वेब स्पेस का जाना-माना नाम. नेटफ्लिक्स के शो ‘लिटिल थिंग्स’ ने इन्हे अलग ही पहचान दिलाई. वेब सीरीज़ के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी एक्टिव रही हैं. यहां इन्होंने माशा का किरदार निभाया है.
4. कुणाल रॉय कपूर

इंडियन वेब स्पेस में लगातार एक्टिव रहे हैं. लीग से हटकर किरदार करने के लिए जाने जाते हैं. कॉमेडी से लेकर रोमांस तक के शेड ट्राय कर चुके हैं. यहां एक ऑटोबायोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं. जो सिर्फ अनु की फैमिली में चल रही खींचतान को दर्शक बनकर नहीं देख रहा. बल्कि, खुद भी कोशिश कर रहा है कि हालात सुधर सकें.
# Tribhanga किसने बनाई है?
फिल्म की डायरेक्टर हैं रेणुका शहाणे . इससे पहले एक मराठी फिल्म डायरेक्ट कर चुकी हैं. नाम था ‘रीटा’. आप इन्हें बतौर एक्ट्रेस जरूर पहचानते होंगे. सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में इन्होंने सलमान की भाभी का रोल प्ले किया था.
# कब देखने को मिलेगी Tribhanga?
फिल्म 15 जनवरी को रिलीज़ होगी. कहां? तो इसका जवाब है नेटफ्लिक्स.
अगर अब तक ट्रेलर नहीं देखा है, तो यहां देख सकते हैं –
वीडियो: जब अमीन सयानी को किशोर कुमार इंटरव्यू के लिए बुलाकर गायब हो गए