उधर बच्चन अमिताभ जोधपुर में शूटिंग में बिजी हैं. इधर देश उनके लिए दुआ करने में. बीमार हो गए थे न दादा जी. अभी एक फोटो आई है. लोग उसे वायरल करने में बिजी हैं. कह रहे हैं कि ये ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ का लुक है.
जबकि हमको एगो फोटू दिखी थी. जिसमें अमिताभ ऐसे दिख रहे थे.

अब इस फोटो की सच्चाई भी जान लो. ये फोटो 13 महीने पहले इंस्टाग्राम पर आई थी. पोस्ट की थी स्टीव मैक्करी ने. स्टीव वर्ल्ड फेमस फोटोग्राफर हैं भैया. 67 साल के हैं. अमेरिका के हैं. और ये फोटो शाहबाज की है. शाहबाज पाकिस्तान में अफगानी रिफ्यूजी के रूप में रहते हैं. इनकी उम्र 68 साल है. स्टीव ने पोस्ट में ये भी लिखा था कि तमाम अफगानी एक ही नाम इस्तेमाल करते हैं. अर्थात सरनेम का झंझट ही नहीं है.
A post shared by Steve McCurry (@stevemccurryofficial) on
अब झूठ बोलने वालों से हैरान परेशान न होना. हमसे कमेंट करके पूछना हम सच्ची मुच्ची बताएंगे.
ये भी पढ़ें:
तो ये थी अमिताभ की खराब तबीयत की वजह, जया बच्चन ने बताई
16 बातें उस पीरियड हिंदी फिल्म के बारे में जो ‘बाहुबली’ को टक्कर देगी
सच्ची कहानी पर आधारित इस स्पेस मूवी में होंगे आमिर और प्रियंका!
शाहिद-श्रद्धा की उस फिल्म की 8 बातें, जो सरकार को परेशान कर सकती है