अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. #अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल हैशटैग के साथ. हर्षवर्धन ने दिवाली के दिन एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि पटाखे फोड़ना पर्यावरण के लिए बेहद ख़तरनाक है और इससे उनके पालतू जानवर डरे हुए हैं. बस इतना लिखने की देर थी कि लोग अपने-अपने हथियार, मतलब ट्वीट लेकर हर्षवर्धन पर कूद पड़े. उन्हें एक से एक बातें सुनाई गईं. मीम्स की बाढ़ आ गई.
हर्षवर्धन ने इन हमलों का जवाब देने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन ये ट्विटर है. यहां इतनी जल्दी खिंचाई बंद नहीं होती. लोगों ने हर्षवर्धन के ट्वीट के स्क्रीनशॉट ले लिए और उनका इस्तेमाल कर उन्हें ट्रोल करने में लग गए.
क्या था ट्वीट?
हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा था,
“लोग अभी भी हर जगह पटाखे फोड़ रहे हैं. मेरे पालतू जानवर डरे हुए हैं. घर में सभी लोग असहज महसूस कर रहे हैं और वास्तव में ये पर्यावरण के लिए कई मायनों में खराब है. मैं इसी के चलते कभी भी सांस्कृतिक बंधनों में बंधा नहीं रहा हूं. कभी-कभी लोगों में समझ होना ज़रूरी है.”
हर्ष वर्धन कपूर के ट्वीट का स्क्रीनग्रैब.
इसके बाद हर्षवर्धन की ट्रोलिंग शुरू हुई. कई लोगों ने उनकी बहन सोनम कपूर को भी ट्रोल किया. तो कुछ उनके पिता अनिल कपूर की एक पुरानी तस्वीर और वीडियो ले आए. इनमें बॉलीवुड के ‘झकास’ मैन पटाखे फोड़ते दिखे. ऐसे ही एक ट्वीट पर हर्षवर्धन ने जवाब दिया था. लिखा,
“ये 5 साल पहले था. इस साल हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया. हम अब और समझदार हैं. दिवाली मुबारक.”
हर्ष वर्धन कपूर के ट्वीट का स्क्रीनग्रैब.
दूसरी तरफ लोगों के हमले जारी रहे. एक यूज़र ने अनिल कपूर की फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “ढोंगी कहीं के.”
#अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल
Hypocrites pic.twitter.com/8oLgxCP2QC— Aryan (@NotSoCoooll) November 4, 2021
#अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल Anil kapoor to his children: pic.twitter.com/LiqyirQrP8 — देहाती वत्स (@DehatiVats) November 5, 2021
एक दूसरे यूज़र ने कहा,
“हर्ष आपके लिए ये सही मौक़ा है अपने परिवार के लोगों को कॉमन सेंस सिखाने का.”
#अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल Hey @HarshKapoor_ , opportunity for you to teach ‘Common sense’ to ur family, and gain some free publicity. pic.twitter.com/DepjbK9CWB — Oxomiya Jiyori (@SouleFacts) November 5, 2021
आशुतोष नाम के एक यूज़र ने पूरे बॉलीवुड को ही निशाने पर लेते हुए लिखा.
“बॉलीवुड के लोग पान मसाले का विज्ञापन करते हैं, जो कैंसर के लिए जिम्मेदार है. लेकिन हर कोई अपना ज्ञान त्योहारों पर ही देगा, क्योंकि ये ट्रेंडी लगता है.”
Bollywood doing Pan masala Ads, which is responsible for causing Cancer. But everyone will give their gyaan on festivals only, as it looks trendy… #अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल pic.twitter.com/RNyxVhoLRC — Ashutosh Verma (@Ashutos16751458) November 5, 2021
Harsh Vardhan Kapoor’s dad Anil & sister Sonam have invented these fire crackers which emit oxygen and are 100% pet friendly Harsh’s pets dance in joy when they hear noise from these crackers That’s the reason he was giving gyaan on #CrackersWaliDiwali ?#अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल pic.twitter.com/RSUixOWzB6 — Ashish Jaggi (@AshishJaggi_1) November 5, 2021
Hypocrites Sonam Kapoor, brother Harsh Vardhan Kapoor & Dad Anil Kapoor Lighting “Pet Friendly” crackers & then breathlessly giving #Diwali gyan to low class public to show common sense & not light firecrackers #अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल #PatakeWaliDiwali pic.twitter.com/zDGD0kuINI — Rosy (@rose_k01) November 5, 2021
#अनिल_अपना_पिल्ला_सम्भाल Animal Lovers Check this first before giving lectures on our festivals pic.twitter.com/bsPjaNCeNr — Bobdeya dada (@Bobdeya__dada) November 5, 2021
इससे पहले हर्षवर्धन की बहन रिया कपूर ने सभी लोगों से दिवाली में पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया था. रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था,
“पटाखे फोड़ना न केवल पुरानी मानसिकता है, बल्कि घोर अज्ञानता, लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना भी है. इसे करना बंद करो.”
बहरहाल, इस पूरे मामले पर अब तक अनिल कपूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वीडियो-‘मनी हाइस्ट’ के लास्ट सीजन के लिए न्यूक्लिया ने बनाया फैन एंथम ‘जल्दी आओ’