प्रयागराज में भीषण बाढ़ के बीच एक बेहद हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला. एकपुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद घर से बाढ़ के पानी में कूद पड़े.चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा, उन्होंने उसे ‘मां गंगा काआगमन’ बताया और न सिर्फ पूजन-अर्चन किया, बल्कि दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि भीअर्पित की. सबसे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दरवाजे परगंगा का पूजन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समयमां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ. अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करकेआशीर्वाद प्राप्त किया. चंद्रदीप निषाद कौन हैं? उन्होंने बाढ़ के पानी को पवित्रक्यों कहा? पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.