छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने राज्य में भ्रष्टाचार और पावर केदुरूपयोग को खुलकर सामने ला कर रख दिया है. पत्रकार मुकेश ने बस्तर में भ्रष्टाचारके मामले उजागर किए थे. मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ये यार्ड में मिला.उनके शव को सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया गया. इस बीच सवाल उठ रहा है कि कौन है वोठेकेदार सुरेश जिसपर पत्रकार मुकेश की हत्या का आरोप है? कैसे वो इतना ताकतवर बना?और क्या वजह थी जिससे मुकेश की हत्या हो गई? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.