उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दिल दहला देने वाली त्रासदी घटी जब एक दो साल केबच्चे की रेबीज़ से मौत हो गई, जब एक कुत्ते ने उसके घाव को चाट लिया. अंधविश्वासमें जकड़े परिवार ने इलाज में देरी की और अस्पताल तब पहुंचा जब बहुत देर हो चुकीथी. वहीं, कर्नाटक के दावणगेरे में, एक चार साल की बच्ची आवारा कुत्ते के काटने केबाद महीनों तक रेबीज़ से जूझती रही, और अथक चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, 17 अगस्त,2025 को उसका दिल दहला देने वाला अंत हो गया. क्या है पूरी घटना, जानने के लिएदेखें वीडियो.