आज रूस-यूक्रेन के बीच का तनाव पूरी दुनिया के गले की फ़ांस बना है. कुछ इसे अमेरिकाजैसी ताकतों के प्रॉक्सी वॉर की तरह ट्रीट करते हैं तो कुछ दो देशों के आपसी कलह केतौर पर. कुछ रूस के सामने यूक्रेनी राष्ट्रवाद के पाले में खड़े दिखते हैं तो कुछइसे रूस की सहनशीलता बताते हैं. अमेरिका, यूक्रेन और रुस के आज के क्रियाकलापों परइतिहास क्या कहता है? और क्या हुआ था बीसवीं सदी के पहले दशक में, सबकुछ जानने केलिए देखें तारीख का ये एपिसोड.