अफगानिस्तान में भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या 800 हो गई है. 25 सौ सेज्यादा लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी तालिबान सरकार की ओर सेदी गई है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र (UN) और भारत ने इस घटना पर दुखा जताया है. वहींहर संभव मदद का वादा किया है. भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया. इसकाकेंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद से 27 किलोमीटर नॉर्थ-ईस्ट में था. कुनार प्रांतभूंकप के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में टॉप पर है. यहां भूकंप ने भारी तबाहीमचाई. देखें वीडियो.