एशिया कप 2025 (Asia Cup) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका न मिलने से सबहैरान थे. अय्यर जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में खुद को साबित किया, उन्हेंटी20 के लिए मौका नहीं दिया गया. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुताबिकअय्यर की इसमें कोई गलती नहीं थी. सलेक्टर केवल 15 ही खिलाड़ी चुन सकते हैं. अगरकरने भले ही वजह न बताई हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर ने इसे लेकरबड़ा दावा किया है. अय्यर ने IPL में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. पनेसरको लगता है कि अय्यर की कप्तानी ही उनके सलेक्शन के आड़े आ रहे हैं. देखें वीडियो.