केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना MGNREGS को रिप्लेस कर नया बिल ला रहीहै. ये विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 ( G Ram Gविधेयक) है. इस बिल का संसद में काफी विरोध हुआ. सीनियर कांग्रेस लीडर प्रियंकागांधी वाड्रा ने कहा, “ये विधेयक कानून को कमजोर करता है. इसे वापस लिया जानाचाहिए.” वाड्रा ने ये भी कहा कि किसी की मनमानी और महत्वाकांक्षा के आधार पर कोईकानून पारित नहीं किया जाना चाहिए. देखें वीडियो.