हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार कोमनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान, एक महिला ब्लॉगर के सवालोंपर सांसद भड़क गईं. उन्होंने कहा कि अगर आप हमें परेशान करने आएंगी. तो हम काम कैसेकरेंगे? इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलासा किया कि बाढ़ के कारण मंडी स्थितउनके रेस्टोरेंट का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिक जानने के लिए देखेंवीडियो.