दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की है. 19 सितंबर को हुई मतगणना मेंABVP के उम्मीदवार आर्यन मान ने NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी को हराकर अध्यक्ष पदअपने नाम किया. NSUI कांग्रेस की स्टूडेंट विंग है जिसका पूरा नाम नेशनल स्टूडेंट्सयूनियन ऑफ इंडिया है. आर्यन मान को कुल 28,821 वोट मिले. ABVP के कुणाल चौधरी नेसचिव पद पर 23,779 वोट पाकर जीत हासिल की, जबकि दीपिका झा संयुक्त सचिव पद पर21,825 वोट पाकर विजय रहीं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने 29,339 वोटों केसाथ जीता. देखें वीडियो.