Humans In The Loop में झारखंड की एक आदिवासी महिला की कहानी दिखाई गई है. वो एकसिंगर मदर हैं जिनकी शादी कम उम्र में ही कर दी गई थी. ढुकु झारखंड में एक सदियोंपुरानी प्रथा है. स्थानीय लोग आज भी इसका पालन करते हैं. इससे बाल विवाह और यहां तककि बहुविवाह को भी बढ़ावा मिलता है. मानव जीवन से जुड़ी परंपराओं पर चोट करती फिल्म‘ह्यूमन्स इन द लूप’ का रिव्यू जानने के लिए वीडियो देखें.