Jolly LLB 3 को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. PVR-Inox ने इस फिल्म औरउसके मेकर्स की नाक में दम कर रखा है. इस मल्टीप्लेक्स चेन ने 17 सितंबर को अचानकAkshay Kumar-Arshad Warsi स्टारर फिल्म की अडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी. रिलीज़ सेठीक 12 घंटे पहले PVR-Inox ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग को दोबारा सस्पेंड कर दिया. मामलाVPF यानी वर्चुअल प्रिन्ट फी से जुड़ा है. VPF एक तरह से उस टेम्पररी पेमेंट को कहतेहैं. जो मेकर्स थिएटर वालों को देते हैं. ये इसलिए होता है क्योंकि पहले फिल्मों कोरील पर दिखाया जाता था. देखें वीडियो.