वेल्लालागे को पता चला कि जब वो मैच खेल रहे थे तभी उनके पिता सुंरगा वेल्लालागे काहार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. ये खबर उन्हें हेड कोच सनत जयसूर्या ने दी. जबजयसूर्या उन्हें ये बता रहे थे उस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.अब जयसूर्या ने दुनिथ वेल्लालागे से बड़ा वादा किया है. क्या बोले वो, जानने के लिएदेखिए वीडियो.