ओमान की टीम ने इंडियन टीम को पूरे मैच के दौरान कड़ी टक्कर दी. एक समय तो ओमान कीटीम लक्ष्य के काफी पास पहुंचती दिख रही थी. लेकिन हार्दिक पंड्या के एक शानदार कैचने मैच को ओमान की पकड़ से दूर कर दिया. क्या रहा मैच का हाल, जानने के लिए देखिएवीडियो.