लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार के एक डिलीट किए गए ट्वीट ने राहुल गांधीके "वोट चोरी" के आरोप को लेकर राजनीतिक तूफान को और तेज़ कर दिया है. संजय कुमारने नासिक पश्चिम और हिंगनी सीटों के लिए वोटर्स की वृद्धि के आंकड़े साझा किए, बादमें स्वीकार किया कि यह एक गलती थी, पोस्ट डिलीट कर दिया और माफ़ी मांगी. भाजपा नेइस मौके का फ़ायदा उठाते हुए कुमार और राहुल गांधी दोनों पर हमला बोला, जबकिकांग्रेस ने नए आंकड़े जारी कर पलटवार किया. बिहार चुनाव के नज़दीक आते ही मतदातासूचियों को लेकर टकराव जारी है. क्या है संजय कुमार के ट्वीट की कहानी, पूरी खबरजानने के लिए देखें वीडियो.