‘सब कुछ बह गया…’ चश्मदीद ने सुनाई उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही की दर्दनाक दास्तान
Uttarkashi cloudburst: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 अगस्त को हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड का उत्तरकाशी (Uttarkashi Update) भयावह स्थिति का सामना कर रहा है. 5 अगस्त को यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने ऐसा भयावह मंजर कभी नहीं देखा. बादल फटने के कारण धराली गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. देखते ही देखते यहां के अधिकतर घर पानी के साथ बह गए.
हादसे के कई वीडियो सामने आए, जो विचलित करने वाले हैं. इनमें एक पीड़ित को कहते सुना जा सकता है,
सब कुछ खत्म हो गया है.
हादसे के बाद कई लोगों को बाढ़ के पानी से अपनी जान बचाने के लिए भागते और चीखते देखा गया, लेकिन इनमें से अधिकतर की जान नहीं बच पाई.
धराली 60 से 70 लोग फंस गएधराली में अचानक आई बाढ़ में 60-70 लोग फंस गए और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. आपदा की सूचना मिलते ही सेना मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. चूंकि सेना का हर्षिल कैंप घटनास्थल से केवल चार किलोमीटर दूर है, इसलिए लगभग 150 जवान मात्र 10 मिनट में वहां पहुंच गए और 20 लोगों को बचाया.
उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग के कई हिस्से ब्लॉकभूस्खलन के कारण उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग के कई हिस्से ब्लॉक हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल करने के लिए अधिकारी जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क साफ करने का काम कर रहे हैं.
ITBP की टीम भी फंस गईभटवारी में, उत्तरकाशी को धराली और गंगोत्री से जोड़ने वाली सड़क, भारी बाढ़ के कारण बह गई है. भागीरथी नदी के पास का पूरा हिस्सा धंस गया है, जिसके कारण संपर्क टूट गया है. सड़क धंसने के कारण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का एक बचाव दल फिलहाल इलाके में फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से बहुत बड़ी तबाही, अब तक 4 लोगों की मौत
IMD ने जारी किया रेड अलर्टभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 अगस्त को हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी के मद्देनजर, उत्तराखंड सरकार ने नौ जिलों- देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है. एहतियात के तौर पर इन जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 6 अगस्त को बंद रहेंगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 100 से ज्यादा लापता, आर्मी कैंट भी चपेट में आया