The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttarakhand Uttarkashi Cloud Brust Dharali Village Flood dead casulaties

उत्तरकाशी में बादल फटने से बहुत बड़ी तबाही, अब तक 4 लोगों की मौत

Uttarakhand Cloud Brust: Uttarkashi के Dharali गांव में बादल फटने से अब तक 4 लोगों की मौत होने की खबर है. कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. इलाके में फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है.

Advertisement
Uttarkashi Cloud Brust, Villages Washed Away
बादल फटने के बाद लोगों के बीच मची चीख-पुकार (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
5 अगस्त 2025 (Updated: 6 अगस्त 2025, 07:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फट गया है. नदी-नाले उफान पर आ गए और पहाड़ों का मलबा तेज रफ्तार से निचले इलाकों में फैल गया. जिला आपदा प्रबंधन ने इस हादसे की पुष्टि की है. अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर है. जिस जगह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है वो गंगोत्री धाम और गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा के पास है. बादल फटने के बाद तबाही के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ में जलस्तर बढ़ गया. इससे इलाके में तेजी से ताबाही हुई. उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य बचाव दल राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं. कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, 

धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. 

Dhami
CM पुष्कर सिंह धामी का पोस्ट.

सीएम धामी ने बताया कि वे लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हैं. उन्होंने सभी प्रभावितों के सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना की है. वहीं, इस हादसे को लेकर लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड सीएम से बात की है. केंद्र सरकार ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा,

उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की नजदीकी 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी.

Amit Shah Uttarkashi
गृह मंत्री अमित शाह का पोस्ट.

गृह मंत्री के आश्वासन दिए जाने के तुरंत बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 16 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई. वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. 

Uttarkashi
सड़कों पर बहकर आया मलबा. (फोटो- आजतक)

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश से जूझ रहा है. अकेले सोमवार को ही बारिश के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 310 सड़कें बंद कर दी गईं. मंडी जिले में एक गाड़ी के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.

वीडियो: खर्चा-पानी: 41 मजदूर फंसे, 12 हजार करोड़ का खर्चा, उत्तरकाशी टनल प्रोजेक्ट क्या है?

Advertisement