The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttarakhand Udham Singh Nagar Kashipur 9 Class Student Shot Teacher

लंच बॉक्स से तमंचा निकाला और टीचर को गोली मार दी, डांट से नाराज था छात्र

Teacher Shot By Student in Uttarakhand: घायल टीचर का नाम गगनदीप सिंह कोहली है. वह बुधवार सुबह 9:45 बजे फिजिक्स की क्लास लेने पहुंचे थे. लंच के दौरान वह क्लास से बाहर निकल रहे थे कि तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया.

Advertisement
Uttarakhand Udham Singh Nagar Kashipur 9 Class Student Shot Teacher
पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
रिदम कुमार
21 अगस्त 2025 (Updated: 21 अगस्त 2025, 12:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के काशीपुर में एक टीचर को अपने छात्र को डांटना भारी पड़ गया. छात्र को टीचर का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर लाया और लंच टाइम में टीचर को गोली मार दी. गोली चलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. टीचर को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. 

आजतक से जुड़े रमेश चंद्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उधम सिंह नगर के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है. घायल टीचर का नाम गगनदीप सिंह कोहली है. वह बुधवार सुबह 9:45 बजे फिजिक्स की क्लास लेने पहुंचे थे. 

इंटरवल के दौरान वह क्लास से बाहर निकल रहे थे कि तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया. गोली उनके दाएं कंधे के नीचे लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कूल में हड़कंप मचने के बाद घायल शिक्षक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया है और वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. 

गोली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्कूल के दूसरे टीचर्स ने उसे पकड़ लिया. ASP अभय सिंह ने बताया, 

“टीचर की शिकायत पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने छात्र को डांटा था. पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था.”

बुधवार को कुंडेश्वरी रोड स्थित ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें टीचर को गोली मारने की घटना की निंदा की गई. साथ ही विरोध में गुरुवार को जिले के सभी CBSE और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया. घटना के विरोध में सभी टीचर्स ने काला दिवस मनाने की भी बात कही. 

एसोसिएशन के जिला संयोजक राहुल पैगिया ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सीबीएसई और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला बैठक में लिया गया है. इसके अलावा काशीपुर रामलीला मैदान से SDM ऑफिस तक मौन मार्च निकाला जाएगा. SDM दफ्तर पहुंचकर शिक्षकों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन दिया जाएगा.

वीडियो: प्रिंसिपल ने उतरवा दी छात्राओं की शर्ट, सिर्फ ब्लेजर पहनकर जाना पड़ा घर

Advertisement