बच्चों को पढ़ाया ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल, सपा नेत्री ने ऐसा काम किया FIR हो गई
Uttar Pradesh में स्कूल मर्जर के खिलाफ Samajwadi Party जगह-जगह 'PDA पाठशाला' चला रही है. इसमें स्कूली बच्चों को ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम जैसे शब्द पढ़ाए जा रहे हैं. इसी को लेकर केस हुआ है.

यूपी सरकार ने स्कूलों के मर्जर का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी इस फैसले का विरोध कर रही है. सपा से जुड़े नेता जगह-जगह स्कूल मर्जर के विरोध में 'पीडीए पाठशाला' चला रहे हैं. इसमें स्कूली बच्चों को ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल, एम फॉर मुलायम जैसे शब्द पढ़ाए जा रहे हैं. साथ ही पार्टी विरोध प्रदर्शन भी आयोजित कर रही है. भदोही में ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में छात्रों को शामिल करने के आरोप में सपा नेत्री अंजनी सरोज समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
भदोही के डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि औराई प्रखंड के सिकंदरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के 40 छात्रों को पास के पिलखनी गांव में खाली पड़े आंगनवाड़ी केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया. यह आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय से 800 मीटर दूर है. डीएम ने बताया,
31 जुलाई को समाजवादी पार्टी की स्थानीय नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचीं. वहां उन्होंने बच्चों को पेंसिल, रबर और दूसरे सामान बांटे. फिर उन्होंने छात्रों को टॉफियों का लालच दिया. और सपा के बैनर पोस्टर थमाकर उन्हें सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय तक विरोध मार्च में ले गईं.
डीएम शैलेश कुमार ने आगे बताया कि मुख्य विकास अधिकारी और उप मंडलाधिकारी ने मामले की जांच की. और इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने चौरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. अंजनी सरोज समेत दर्जन भर लोगों पर बच्चों से पार्टी का प्रचार करवाने के आरोप में FIR दर्ज हुई है.
यूपी के शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कथित लापरवाही को देखते हुए औराई के सहायक शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंगरौल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें - देश के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट जरूरी, राजस्थान की घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय का निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 5 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी स्कूल बंद करके बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है.
वीडियो: ट्रंप ने भारत की इकोनॉमी को बताया 'डेड', जवाब में राहुल गांधी और अखिलेश यादव क्या बोले?