The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • TMC MLA Jiban Krishna Saha arrested by ed west bengal teacher recruitment scam case

TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा गिरफ्तार, दीवार फांदकर भागते हुए ED ने धर लिया

ED अधिकारियों ने बताया कि TMC MLA Jiban Krishna Saha दीवार फांदकर अपने घर के बगल वाले तालाब में कूदकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ED अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बल ने उन्हें पकड़ लिया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
TMC MLA Jiban Krishna Saha arrested
ED ने TMC विधायक जीवन कृष्ण साह को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 अगस्त 2025 (Updated: 25 अगस्त 2025, 02:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC विधायक जीवन कृष्ण साह को गिरफ्तार (TMC MLA Arrested) कर लिया है. यह कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है. ED अधिकारियों ने बताया कि TMC विधायक दीवार फांदकर अपने घर के बगल वाले तालाब में कूदकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ED अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बल ने उन्हें पकड़ लिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार, 25 अगस्त को ED की टीम मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके घर पर तलाशी लेने पहुंची थी. उन्होंने बताया,

जैसे ही विधायक को छापेमारी की जानकारी मिली, उन्होंने परिसर की चारदीवारी फांदकर भागने की कोशिश की. हमारे अधिकारियों और केंद्रीय बलों ने विधायक का पीछा किया और उन्हें एक खेत में पकड़ लिया. उनके शरीर पर कीचड़ लगा हुआ था.

ED अधिकारी ने दावा किया कि विधायक ने सबूत मिटाने की कोशिश की. उन्होंने अपना मोबाइल फोन अपने घर के पास एक तालाब में फेंक दिया. आगे कहा, 

हमारे अधिकारियों ने तालाब से दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. दोनों डिवाइस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. विधायक से पूछताछ की जा रही है.

ED अधिकारी ने बताया कि TMC विधायक के बुरवान स्थित आवास और रघुनाथगंज स्थित उनके ससुराल वालों की संपत्तियों पर भी ED की छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि ED बीरभूम में उनके निजी सहायक के आवास पर भी तलाशी ले रहा है. 

ये भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी राहत पाने SC गए थे, कोर्ट ने झटका देकर लौटाया

बताते चलें कि जीवन कृष्ण साहा का नाम पहली बार अप्रैल 2023 में सुर्खियों में आया था. जब CBI ने उनके घर पर 60 घंटे की लंबी तलाशी ली थी. उस दौरान तलाशी में मोबाइल फोन मिले थे, जिन्हें कथित रूप से सबूत नष्ट करने के लिए तालाब में फेंक दिया गया था. इसके बाद उन्हें पहली बार 17 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था. इस साल मई में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था.

वीडियो: एक बार फिर TMC नेता के बयान पर बवाल, अब क्या कहा मंत्री ने?

Advertisement