ऑटो ड्राइवर ने कई लोगों को टक्कर मारी, महिला ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोका तो 200 मीटर तक घसीटा
आरोपी ड्राइवर सड़क पर दो-तीन लोगों को टक्कर मारकर भाग रहा था. जब महिला ट्रैफिक कांस्टेबल ने उसे रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर भागने के चक्कर में उन्हें दूर तक घसीटता चला गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
.webp?width=210)
महाराष्ट्र के सातारा जिले में नशे में धुत ऑटो रिक्शा ड्राइवर एक महिला कांस्टेबल को 200 मीटर तक घसीटता चला गया. आरोपी ड्राइवर सड़क पर दो-तीन लोगों को टक्कर मारकर भाग रहा था. इसकी सूचना जैसे ही महिला ट्रैफिक कांस्टेबल को मिली, उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ड्राइवर ने महिला का कॉलर पकड़कर जोर से धक्का दे दिया. इससे वह सड़क पर गिर गईं. इसके बाद उनका रेनकोट ऑटो में फंस गया. भागने के चक्कर में ऑटो वाला उन्हें दूर तक घसीटता चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े अभिजीत करांडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार, 18 अगस्त की है. सातारा जिले के मोलाचा ओढा क्षेत्र में नशे में धुत एक शख्स ऑटो चला रहा था. इसी दौरान उसने कई लोगों को टक्कर मारी. रास्ते में ट्रैफिक कांस्टेबल भाग्यश्री जाधव ने ऑटो को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने उनका कॉलर पकड़कर जोर से धक्का दे दिया जिससे वह नीचे गिर गईं.
इसके बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस घटना में भाग्यश्री का रेनकोट ऑटो रिक्शे के पिछले हिस्से में फंस गया. इसके बाद आरोपी ने उन्हें 200 मीटर तक घसीटा. यह घटना खंडोबाचा माळ से मनाली कॉर्नर तक लगी दुकानों के CCTV कैमरों में कैद हो गई. जिसमें महिला कांस्टेबल को बचाने के लिए ऑटो के पीछे लोग भागते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मेरठ में टोल बूथ पर बवाल, सेना के जवान को बुरी तरह पीटा, CCTV से खुला राज
रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में महिला पुलिसकर्मी के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गुस्साई भीड़ ने ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: महाराष्ट्र: महिलाओं के लिए लाई गई योजना में 14 हजार मर्दों ने फॉर्म भर ले लिए पैसे