The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut Bhuni Toll Army Jawan Beaten At Toll Plaza

मेरठ में टोल बूथ पर बवाल, सेना के जवान को बुरी तरह पीटा, CCTV से खुला राज

Army Jawan Beaten at Toll Plaza: पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में टोलकर्मी कपिल को लाठी-डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान कुछ हमलावर कपिल को एक खंभे से बांध देते हैं. जवान के हाथ पीछे खींच लेते हैं और उनमें से एक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जवान की पिटाई करता है.

Advertisement
Meerut Bhuni Toll Army Jawan Beaten At Toll Plaza
भुनी टोल प्लाजा पर हुई थी मारपीट. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
18 अगस्त 2025 (Updated: 18 अगस्त 2025, 02:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मेरठ में एक टोल बूथ पर सेना के एक जवान को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनभर टोल कर्मी लाठी-डंडों से सेना के जवान को बेरहमी से पीट रहे हैं. उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुलिस ने चार टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जवान का नाम कपिल कावड़ है. वह भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से हैं. बताया गया कि वह छुट्टियों पर घर आए थे. छुट्टी बिताकर वापस अपनी श्रीनगर पोस्ट पर लौटने के लिए मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. गाड़ी में कपिल के साथ उनके चचेरे भाई भी थे. इस दौरान वह भौनी टोल बूथ पहुंचे. लेकिन टोल पर काफी लंबी-लंबी लाइनें थी. 

इसके बाद कपिल कार से उतरे और फ्लाइट छूट जाने की वजह बताते हुए टोलकर्मियों से जल्दी निकलने की अपील की. इसी बीच उनकी टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. मामला यहां तक बिगड़ा कि कई टोल बूथ कर्मचारियों ने कपिल और उसके चचेरे भाई की पिटाई कर दी.

पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में टोलकर्मी कपिल को लाठी-डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान कुछ हमलावर कपिल को एक खंभे से बांध देते हैं. जवान के हाथ पीछे खींच लेते हैं और उनमें से एक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जवान की पिटाई करता है.

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कपिल भारतीय सेना में है. वह अपनी पोस्ट पर लौट रहे थे. भौनी टोल बूथ पर लंबी कतार लगी थी. वह जल्दी में थे और उन्होंने टोल बूथ के कर्मचारियों से बात की. इसी दौरान बहस शुरू हो गई और टोल बूथ के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की. उसके परिवार की शिकायत पर सरूरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

SP ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो खंगालने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो और टीमें काम कर रही हैं.

वीडियो: टोल टैक्स के लिए मारपीट कर लेने वाले सांसदों को केन्या के इस सांसद से सीखना चाहिए

Advertisement