The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Puneet Superstar Calls BSP Chief Mayawati Mother, FIR In Ghaziabad

मायावती को ‘मम्मी’ बोल आईफोन मांगा था, FIR के बाद बोला ‘सॉरी, अब नहीं बोलेंगे’

BSP के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि Puneet Superstar समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है. उन्होंने यूट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है. पुनीत सुपरस्टार ने BSP सुप्रीमो Mayawati पर बनाई थी वीडियो.

Advertisement
Puneet Superstar Calls BSP Chief Mayawati Mother, FIR In Ghaziabad
गाजियाबादा में हुई है FIR. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
21 अगस्त 2025 (Published: 02:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे Puneet Superstar का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती को अपनी मम्मी बता रहे थे. बुधवार 20 अगस्त को उन पर गाजियाबाद में FIR दर्ज हुई है. उनके खिलाफ शिकायत गाजियाबाद में बीएसपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने दर्ज कराई है. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोहित ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का अपमान किया है. इसकी वजह से बीएसपी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. यूट्यूबर ने समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है. इस हरकत के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ‘अभद्र’ टिप्पणी न करे.  

दूसरी तरफ, यूट्यूबर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है. वीडियो में पुनीत सुपरस्टार ने माफी मांगते हुए कहा,

“कल रात को मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के ऊपर एक वीडियो बनाया था. मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर फिर भी अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं. मैं भविष्य में दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा.”

गौरतलब है कि पुनीत सुपरस्टार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वह कह रहे थे, “मायावती मम्मी... मेरे को आप बहुत याद आती हो. मैं आपको बहुत याद करता हूं मम्मी... आप कहां चली गई हो?” उनकी यह वीडियो काफी वायरल हुई. लेकिन बीएसपी के कार्यकर्ताओं को यह पसंद नहीं आई.

किसी नेता को लेकर पुनीत सुपरस्टार का यह पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने अखिलेश यादव को अपना ‘पापा’ बताया था. वह प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी ऐसी वीडियो बना चुके है. वीडियो में वह इन दोनों नेताओं को भी अपना ‘पापा’ बताया. इसके अलावा राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी यही बताते हुए वीडियो बनाया था.

कौन है पुनीत सुपरस्टार

पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है. इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हैं. कुछ क्रिटिक्स उनके वीडियो को क्रिंज बताता हैं क्योंकि आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह कीचड़ में कूदने या गंदगी वाली जगह में बैठकर खाते दिखते हैं. दो साल पहले वह रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन शो शुरू होने के 24 घंटे बाद ही उन्हें घर निकाल दिया गया था. इसकी वजह घर में उनकी अजीबो-गरीब हरकतें बताई गई थीं.  

वीडियो: Bigg Boss OTT 2 से बाहर निकाले जाने के बाद पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR हो गई है

Advertisement