The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • prakash raj mahakumbh AI Image post viral fir on activist

प्रकाश राज की 'कुंभ में स्नान करते' फोटो पोस्ट की, एक्टर ने देखते ही FIR करवा दी, पता है क्यों?

Prakash Raj Mahakumbh News: एक्टर प्रकाश राज की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसने ये फोटो डाली है, उस पर एक्टर ने FIR करा दी है. क्या है ये पूरा मामला? क्यों हुआ ये सब? एक्टर ने सब बताया है.

Advertisement
actor prakash raj police complains activist ai image mahakumbh 2025
एक्टर प्रकाश राज ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराई. बायीं ओर वो फोटो है जो पोस्ट किया गया है. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
2 फ़रवरी 2025 (Updated: 2 फ़रवरी 2025, 09:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फेमस एक्टर प्रकाश राज ने शनिवार, 1 फरवरी को एक सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. ये FIR दर्ज कराई गयी है, एक फोटो शेयर करने के चलते. जिसपर FIR हुई है उस व्यक्ति ने कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से प्रकाश राज की फर्जी तस्वीर जनरेट की थी. तस्वीर में उन्हें प्रयागराज के महाकुंभ मेले में गंगा स्नान करते हुए दिखाया गया था. तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यकर्ता प्रशांत संबारगी ने अपने फेसबुक पर प्रकाश राज की एक तस्वीर पोस्ट की. रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर AI से जनरेट की गई थी. प्रशांत ने अपने पोस्ट में लिखा,

"आशा है कि उनके सभी पाप धुल गए होंगे."

महाकुंभ एक्स पर प्रशांत सांबरगी द्वारा अपलोड की गई प्रकाश राज की फर्जी फोटो
 प्रकाश राज

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद प्रशांत ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए प्रकाश राज ने कहा,

"मैंने कभी किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा. ये लोग धार्मिक अलगाव पैदा कर रहे हैं. मैं प्रशांत संबारगी को जानता भी नहीं हूं. उन्होंने AI तकनीक का उपयोग करके मेरी फर्जी तस्वीर बनाई और गलत जानकारी फैलाई. महाकुंभ हिंदू धर्म और ईश्वर में आस्था रखने वालों के लिए एक पवित्र आयोजन है. लेकिन मेरी झूठी तस्वीर को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सालों से कुछ लोग मेरे खिलाफ यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैं 'हिंदू विरोधी' हूं."

उन्होंने आगे कहा,

"आस्था व्यक्तिगत मामला है. मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता, लेकिन इंसानियत में करता हूं. कोई भगवान के बिना रह सकता है, लेकिन बिना इंसानों के नहीं. मैं आस्था पर सवाल नहीं उठाता, लेकिन अंधविश्वास का विरोध करता हूं. मेरी पत्नी और बेटी मंदिर जाती हैं और धार्मिक अनुष्ठान करती हैं, और मैं उनके विश्वास का सम्मान करता हूं."

पोस्ट करने वाले पर क्या कार्रवाई हुई?

प्रकाश राज ने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी झूठ फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है और अब संबारगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि संबारगी को पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है और 15 दिनों के अंदर सफाई देने के लिए कहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि जनता को सच्चाई जानने का हक है. फर्जी खबरें समाज को बर्बाद कर रही हैं. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें जवाबदेह ठहराना जरूरी है.

प्रकाश राज ने आगे आरोप लगाया कि प्रशांत संबारगी पहले भी अन्य अभिनेता और अभिनेत्रियों के खिलाफ झूठ फैला चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को रोका जाना चाहिए.

वीडियो: एक्टर प्रकाश राज को ED का समन, प्रणव ज्वेलर्स की 100 करोड़ रुपए की स्कीम से जुड़ा है मामला

Advertisement