The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Modi Not To Address UNGA New York Amid Trump US-India Tariff Row

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, टैरिफ विवाद के बीच आई खबर

PM Modi UNGA Session: जुलाई में स्पीकर्स की पिछली लिस्ट जारी की गई थी. तब के मुताबिक पीएम मोदी को 26 सितंबर को जनरल डिबेट को संबोधित करना था. लेकिन अब लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

Advertisement
PM Modi UNGA Session
स्पीकर्स की बदली गई प्रोविजनल लिस्ट में पीएम मोदी का नाम शामिल नहीं है. (फोटो- PTI)
pic
हरीश
6 सितंबर 2025 (Updated: 6 सितंबर 2025, 05:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में संबोधन देने नहीं जाएंगे. UNGA के स्पीकर्स की बदली गई प्रोविजनल लिस्ट में पीएम मोदी का नाम शामिल नहीं है. ये बात ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर का नाम स्पीकर्स की लिस्ट में शामिल है. वो 27 सितंबर को जनरल डिबेट के दौरान हिस्सा लेने वाले हैं. इससे पहले, जुलाई में स्पीकर्स की पिछली लिस्ट जारी की गई थी. जिसके मुताबिक, पीएम मोदी को 26 सितंबर को जनरल डिबेट को संबोधित करना था. इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सरकारों के मुखिया 26 सितम्बर को UNGA के जनरल डिबेट को संबोधित करेंगे.

बताते चलें, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. ये हाई लेवल जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा. उसके बाद अमेरिका की बारी आएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 23 सितंबर को प्रतिष्ठित यूएनजीए मंच से वर्ल्ड लीडर्स को संबोधित करेंगे. वॉइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में ये उनका संयुक्त राष्ट्र सत्र को पहला संबोधन होगा.

ये भी पढ़ें- पहले नाराजगी फिर दोस्ती की बात... ट्रंप के बयान पर अब पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी आई है

बता दें, जनरल डिबेट के लिए UNGA की स्पीकर्स की लिस्ट अनंतिम (Provisional) है. यानी हाई लेवल हफ्ते की शुरुआत होने से पहले कार्यक्रमों और स्पीकर्स में बदलाव की संभावना हमेशा बनी रहती है. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साल का ‘सबसे व्यस्त राजनयिक सत्र’ माना जाने वाला हाई लेवल सत्र हर साल सितम्बर में शुरू होता है.

इस साल ये सत्र इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष के बीच आयोजित हो रहा है. 80वें सत्र का विषय है- ‘एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे भी ज्यादा.’ सत्र की शुरुआत 22 सितंबर को 'संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ मनाने' के लिए एक बैठक के साथ होगी.

वीडियो: 'नेताओं के लिए सबक...', PM मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर अमेरिका के पूर्व NSA ने क्या कहा?

Advertisement