The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi Reacted on Donald Trump Always Friends Remark Amid Heavy Tariff

पहले नाराजगी फिर दोस्ती की बात... ट्रंप के बयान पर अब पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी आई है

भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Donald Trump की सराहना की है.

Advertisement
Donald Trump With Narendra Modi in US
डॉनल्ड ट्रंप के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
6 सितंबर 2025 (Updated: 6 सितंबर 2025, 12:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले इस बात पर नाराजगी जताई कि भारत और रूस, चीन के करीब जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका के संबंध सुधरेंगे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सकारात्मक भावना रखने के लिए ट्रंप की सराहना की है.

6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा,

राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की, मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक, दूरदर्शी-व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.

प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रतिक्रिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. जहां तक ​​राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है… उनके (प्रधानमंत्री मोदी) राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. लेकिन मुद्दा ये है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं, और इस समय, मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता.

डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने जिस खबर को शेयर किया, उसमें ट्रंप के हालिया बयान के बारे में लिखा गया है. दरअसल, ओवल ऑफिस में पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत को चीन के हाथों खोने वाले उनके पुराने बयान के बारे में पूछा था. इस पर उन्होंने कहा,

जैसा कि आप जानते हैं, मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. वो बहुत अच्छे हैं. वो कुछ महीने पहले यहां आए थे. 

उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वो भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को फिर से ठीक करना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मैं हमेशा ऐसा करूंगा. मैं हमेशा (पीएम) मोदी का दोस्त रहूंगा. वो एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे वो पसंद नहीं है जो वो इस समय कर रहे हैं. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे बीच कभी-कभी कुछ पल ऐसे आते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत समेत अन्य देशों के साथ भी व्यापार वार्ता पर बात बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'भारत 2 महीने में माफी मांगेगा, फिर देखेंगे मोदी से कैसे निपटना... ' ट्रंप के करीबी ने 'घटिया' बात बोली

ट्रंप ने इससे पहले क्या कहा था?

इससे पहले ट्रंप ने नाराजगी जताई थी कि भारत और रूस, चीन के करीब जा रहे हैं. उन्होंने लिखा था,

ऐसा लगता है हमने भारत और रूस को चीन के गहरे अंधकार में खो दिया है. मैं उनके लंबे और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं!

रूस से तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाया है. भारत पर कुल 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू है. हाल ही में चीन के तियानजिन में, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साथ दिखे. ट्रंप ने इसी समारोह की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी दिखाई थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मोदी-ट्रंप की दोस्ती कब बेहतर होगी, क्या भारत-अमेरिका के बीच सुधरेंगे संबंध?

Advertisement