The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Patna Metro Accident 3 Dead Many Injured Loco Machine Break Fail

पटना में मेट्रो टनल में हुआ हादसा, 3 की मौत, ओवरलोडिंग के कारण ब्रेक फेल हुआ?

Patna News: स्थानीय लोगों ने बताया है कि Tunnel के अंदर के रास्ते पर ढलान है. इसलिए ब्रेक फेल होते ही वो तेजी से अंदर जा टकराई. एक स्थानीय ने दावा किया कि लोको सामान से पूरी तरह फुल था. एक अन्य स्थानीय ने बताया कि लोको Overloaded था.

Advertisement
Patna Metro Incident
हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
29 अक्तूबर 2024 (Updated: 29 अक्तूबर 2024, 10:47 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा (Patna Metro Accident) हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूरों ने दावा किया है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने खबर लिखे जाने तक दो लोगों के मौत की पुष्टी की है. इनके अलावा कम से कम 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसा 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात को NIT पटना मोड़ के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि टनल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे और लोको मशीन से मेट्रो टनल के अंदर कंस्ट्रक्शन का सामान पहुंचाया जा रहा था. तभी मशीन का ब्रेक फेल हो गया. कई मजदूर मशीन की चपेट में आ गए. 1 मजदूर की टनल के अंदर ही मौत हो गई. 6 घायलों को इलाज के लिए PMCH अस्पताल ले जाया गया. खबर है कि यहां 2 और मजदूरों ने दम तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: बालासोर रेल हादसा- 76% पीड़ितों ने कहा- 'मुआवजा कम मिला', कुछ ने लड़कर लिया, कुछ अब भी इंतजार में

जान गंवाने वालो में एक टीवीएम ऑपरेटर, एक लोको ऑपरेटर और एक हेल्पर शामिल हैं. DMRC के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मोनिसा दुबे ने बताया है कि हादसा रात के करीब 10 बजे हुआ. उन्होंने कहा कि मशीन में गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दुबे ने देर रात को 2 लोगों के मौत की पुष्टी की.

इंडिया टुडे से जुड़े अनिकेत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया है कि टनल के अंदर के रास्ते पर ढलान है. इसलिए ब्रेक फेल होते ही वो तेजी से अंदर जा टकराई. एक स्थानीय ने दावा किया कि लोको सामान से पूरी तरह फुल था. एक अन्य स्थानीय ने बताया कि लोको ओवरलोड था.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पिरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम पहुंचे. पुलिस ने अब तक मृतकों के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कुछ स्थानीय न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि मरने वालों में एक मजदूर ओडिशा का रहने वाला था.

वीडियो: दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले की खैर नहीं, DMRC ने 1600 लोगों का 'हिसाब' कर दिया

Advertisement