The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Palghar Poisonous Gas Leak Four Workers Died

महाराष्ट्र के पालघर में गैस लीक, 4 कर्मचारियों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Palghar Gas Leak: अचानक गैस लीक होने के कंपनी में हल्ला मच गया. गैस लीक होने के बाद कारखाने में काम कर रहे कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कई कर्मी काम छोड़कर बाहर भागने लगे. लेकिन कुछ कर्मी गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए.

Advertisement
Palghar Poisonous Gas Leak Four Workers Died
पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ हादसा. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
22 अगस्त 2025 (Published: 11:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक दवा कंपनी में गैस लीक हो गई. इससे कंपनी में काम करने वाले चार कर्मियों की मौत हो गई. दो कर्मियों की गंभीर हालत बनी हुई है.  उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना दवा एल्बेंडाजोल बनाने के दौरान घटी और अचानक नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया. हादसे के वक्त कर्मी कंपनी में काम कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रिसाव बोईसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा नाम की कंपनी में 21 अगस्त को दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच हुआ. यह कंपनी पालघर जिले के तारापुर-बोईसर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है.

अचानक गैस लीक होने के कंपनी में हल्ला मच गया. गैस लीक होने के बाद कारखाने में काम कर रहे कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कई कर्मी काम छोड़कर बाहर भागने लगे. लेकिन कुछ कर्मी गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए. बाद में कंपनी के ही लोगों ने गैस लीक पर काबू किया.

यह भी पढ़ेंः लोहे से सांप का मुंह दबाया और हाथ से पकड़ लिया, छोटे बच्चे का वीडियो वायरल

इसके बाद अफरा-तफरी के बीच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने चार कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया. दो कर्मियों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें ICU में भर्ती किया गया है. मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव के रूप में हुई है. वहीं रोहन शिंदे और निलेश हाडल नाम के कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इससे पहले कर्नाटक के मंगलुरु जिले में स्थित मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में जहरीली गैस लीक हो गई थी. इसमें कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. यह हादसा एमआरपीएल के ऑयल मूवमेंट सेक्शन (OMS) में हुआ था. हादसा ओएमएस डिवीजन के टैंक में खराबी की जांच के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट रिवीजन पर बवाल, EPIC था वोटर्स के सत्यापन का आधार

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान यूपी के दीप चंद्र भारती और केरल के बिजली प्रसाद के रूप में हुई थी. हादसे के वक्त दीप चंद्र और बिजली प्रसाद टैंक के ऊपरी हिस्से पर निरीक्षण के लिए गए थे. 

वीडियो: पालघर: जहां मॉब लिंचिग हुई, वहां की पुलिस पर ये बड़ा एक्शन लिया गया है!

Advertisement