The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • odisha puri woman teacher public humiliation alleged affair

कॉलेज लेक्चरर ने शिक्षक पत्नी को कमरे से घसीटकर निकाला, मुंह बांधकर बीच बाजार परेड निकाली

घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें महिला के साथ एक और शख्स को देखा जा सकता है. उसके बदन पर अंडरवियर के अलावा कोई और कपड़ा नहीं है. उसके हाथ भी पीछे से बंधे हुए थे. महिला के साथ उसकी भी परेड निकाली गई. आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी इसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में है.

Advertisement
odisha puri woman teacher public humiliation alleged affair
एक महिला टीचर को प्रेम संबंध के शक में उसके पति ने सड़क पर परेड निकलवा दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 सितंबर 2025 (Published: 10:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के पुरी जिले में एक महिला टीचर की सरेआम मारते-पीटते हुए परेड निकाली गई. पीड़िता के साथ ऐसा सुलूक करने वाला कोई और नहीं उसका पति है. बताया जा रहा है कि उसे पत्नी पर किसी और संबंध रखने का शक था. इसके बाद उसने पत्नी के गले में एक माला डाली और पीटते हुए सड़क पर परेड निकाली. 

घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें महिला के साथ एक और शख्स को देखा जा सकता है. उसके बदन पर अंडरवियर के अलावा कोई और कपड़ा नहीं है. उसके हाथ भी पीछे से बंधे हुए थे. महिला के साथ उसकी भी परेड निकाली गई. आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी इसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में है.

वीडियो में महिला का मुंह कपड़े से बंधा हुआ दिख रहा है. उसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे. वहीं उसके कथित प्रेमी को छात्र नेता बताया जा रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 9 सितंबर की है. महिला का पति भी एक कॉलेज में लेक्चरर है. दोनों में विवाद चल रहा है जिसकी वजह से महिला अलग रह रही थी. उसने नीमापारा के पास एक किराए का कमरा लिया हुआ है. घटना के दिन शाम करीब 8 बजे उसका पति अपने कुछ साथियों के साथ कमरे पर पहुंचा. उन लोगों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की.

रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने घर के अंदर एक अन्य व्यक्ति को देखा, जिसके बाद उसने गुस्से में पत्नी और उसके साथी को घर से घसीटकर बाहर निकाला. उनके साथ मारपीट की गई और गालियां भी दी गईं. इसके बाद दोनों की परेड निकाली गई. वीडियो में दिख रहा है कि महिला नंगे पैर है, उसके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं और मुंह भी कपड़े से बंधा हुआ है. वह चेहरा छिपानी की कोशिश करती है, लेकिन पति बार-बार चेहरा ऊपर करता रहा. महिला के साथी को लगभग नग्न कर दिया गया. उसके भी हाथ पीछे से बंधे हुए थे और माला पहनाई गई थी.

यह घटना एक मार्केट में सरेआम हुई. भीड़ मूक दर्शक बनी रही. किसी ने इस घटना का विरोध नहीं किया. वहीं आरोपी पति के साथ लोग वीडियो बनाते रहे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तीन लोगों को हिरासत में लिा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

वीडियो: चीन ने निकाली सैन्य परेड, मिलिट्री पावर के साथ न्यूक्लियर मिसाइल्स का प्रदर्शन

Advertisement