बिहार चुनाव में NDA का लीडर और सीएम फेस कौन? नीतीश कुमार के बेटे ने बड़े दावे कर दिए
Nishant Kumar On Nitish Kumar: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर निशांत कुमार ने साफ किया- 'ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं.' निशांत कुमार ने और क्या-क्या कहा है?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर उनके बेटे निशांत कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और उन्हीं के नेतृत्व में आगामी बिहार चुनाव लड़ा जाएगा. निशांत ने ये भी दावा किया कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे.
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर निशांत कुमार ने साफ किया- 'ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं.'
बुधवार, 20 अगस्त को पटना में रिपोर्टर्स के साथ बातचीत में निशांत कुमार ने विपक्ष के वोट अधिकार यात्रा पर भी कॉमेंट किया. उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा पूरी तरह चुनाव आयोग का विषय है और वही तय करेगा.
ये भी पढ़ें- 'तुम बच्चा... ' बिहार विधानसभा में तेजस्वी पर भड़के नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर निशांत कुमार ने कहा कि पीएम बिहार आते भी हैं और बिहार को कई सौगात भी देते हैं. आजतक के इनपुट के मुताबिक, नीतीश कुमार के कामकाज पर निशांत कुमार ने कहा,
बीते 20 सालों में लगातार विकास हुआ है. शिक्षकों की बहाली हुई है, आरक्षण दिया गया है और आने वाले दिनों में फिर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. विकास की ये प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
निशांत ने आगे कहा,
हमने 2020 में 20 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, हमने 50 लाख दिए. अब हम एक करोड़ नौकरी देने का वादा कर रहे हैं… महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण है, हमने बिहार के लोगों को प्राथमिकता दी है.
बिहार में साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में 17 अगस्त को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है. ये यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के समय में कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
वीडियो: नीतीश ने किया फ्री बिजली का ऐलान, तेजस्वी ने ये फोटो लगा दी