The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nikki Murder Case Greater Noida update Vipin used to fight over the reel and beauty parlor

दहेज ही नहीं, रील को लेकर भी झगड़ा करता था आरोपी विपिन, निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा

Nikki Murder Case Greater Noida: शादी के बाद निक्की ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक ब्यूटी पार्लर खोला था. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और अक्सर रील बनाकर अपलोड करती थीं. ससुराल वालों ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
Nikki Murder Case Greater Noida update Vipin used to fight over the reel and beauty parlor
निक्की और कंचन रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थीं (फोटो: Instagram/@kanchanbhati6668)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
25 अगस्त 2025 (Published: 02:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case) में नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि मृतका निक्की और उसकी बहन कंचन अक्सर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थीं. जिस पर ससुराल वालों ने आपत्ति जताई थी. इसके अलावा दोनों बहनें मिलकर एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती थीं, जिसे लेकर पतियों ने ऐतराज जताया था. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. जिसके बाद दोनों बहनों ने मिलकर एक ब्यूटी पार्लर खोला था. सूत्रों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और अक्सर रील बनाकर अपलोड करती थीं. इसे लेकर 11 फरवरी को ससुराल में तीखी बहस भी हुई थी. जिसके बाद दोनों बहनें मायके चली गईं. 18 मार्च को पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखीं. इस पंचायत में तय हुआ कि अब बहनें रील और वीडियो नहीं बनाएंगी.

लेकिन कुछ समय बाद दोनों बहनों ने फिर से रील बनाना शुरू किया. साथ ही अपने पार्लर को भी चालू रखा. इससे ससुराल ने फिर आपत्ति जताना शुरु कर दिया और विवाद बढ़ता गया. 21 अगस्त की रात को निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया कि पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर निक्की को जलाकर मार डाला.

ये भी पढ़ें: 'पापा की मर्सिडीज पर थी विपिन की नजर...', जलाकर मार दी गई निक्की के भाई ने अब सब बताया

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश

निक्की और कंचन के पिता भिखारी सिंह ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद की और उसके लिए ब्यूटी पार्लर शुरू कराया. आगे कहा,

उम्मीद थी कि बेटी का जीवन सुरक्षित और आत्मनिर्भर होगा. लेकिन दामाद विपिन वहीं से पैसे चुराने लगा. पिता ने कहा कि दोनों दामाद काम-धंधा नहीं करते थे. सिर्फ पैसों की डिमांड करना और दबाव बनाना उनकी आदत थी. यहां तक कि बेटियों के पार्लर से भी चोरी करने लगे थे.

इससे पहले निक्की के भाई ने बताया था कि आरोपी विपिन उसके पिता से मर्सिडीज कार मांग रहा था, जो उन्होंने एक साल पहले ही खरीदी थी. जब पिता ने कार देने से इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर निक्की को बुरी तरह से पीटा और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.   

वीडियो: निक्की मर्डर केस में पति विपिन भाटी को 14 दिन की जेल, सास भी गिरफ्तार

Advertisement