The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Greater Noida Dowry Murder case Updates accused Vipin was asking for nikki father's Mercedes

'पापा की मर्सिडीज पर थी विपिन की नजर...', जलाकर मार दी गई निक्की के भाई ने अब सब बताया

Nikki Murder Case Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की निक्की को उसके पति विपिन ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला. इसी बीच निक्की के पिता और भाई ने सब बताया और कहा कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

Advertisement
Greater Noida Dowry Murder case Updates accused Vipin was asking for nikki father's Mercedes
आरोपी पति निक्की के पिता से मर्सिडीज कार मांग रहा था (फोटो: आजतक)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
24 अगस्त 2025 (Updated: 24 अगस्त 2025, 04:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका के भाई ने बताया है कि आरोपी विपिन उसके पिता से मर्सिडीज कार मांग रहा था, जो उन्होंने एक साल पहले ही खरीदी थी. जब पिता ने कार देने से इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर निक्की को बुरी तरह से पीटा और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.   

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की के भाई कोकल ने बताया कि आरोपी विपिन मर्सिडीज कार की मांग कर रहा था. उसने बताया,

इससे पहले जब 2016 में निक्की की विपिन से शादी हुई थी, तब दहेज में स्कॉर्पियो दी गई थी. फिर उसने बुलेट की मांग की तो बुलेट भी दी गई. अब उसने ये मर्सिडीज कार मांगी थी. उसने साफ कहा था कि कार दो या फिर 60 लाख रुपये दो. 

वहीं, निक्की के पिता भिखारी सिंह का कहना है कि ये दहेजखोरों की सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार है, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए. आगे कहा, 

हर बार दहेज मांगते थे, लड़की को मारते थे. किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध थे. मां-बेटा, दोनों मेरी बेटी को टॉर्चर करते रहे. अगर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मेरा पूरा परिवार भूख हड़ताल पर बैठेगा.

nikki murder case vipin greater noida
निक्की के भाई कोकल | फोटो: आजतक 
आरोपी पति का एनकाउंटर

बताते चलें कि आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन विपिन रुका नहीं. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो विपिन के पैर में लगी. पुलिस के मुताबिक, विपिन को सबूत के तौर पर थिनर की एक बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी उसने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनने की कोशिश की. बार-बार चेतावनी के बावजूद, वो हिरासत से भागने लगा. 

एनकाउंटर के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका एक वीडियो भी सामने आया है. एक पत्रकार के सवाल पूछने पर विपिन ने हत्या के आरोप से इनकार कर दिया. उससे पूछा गया कि क्या उसे अपनी गलती पर पछतावा है. इस पर उसने कहा,

नहीं है… मैंने कुछ नहीं किया है. अपने आप मरी है…

जब आरोपी से पूछा गया कि क्या वो पहले भी निक्की के साथ मारपीट करता था. इस पर उसने कहा,

किसी भी मियां-बीवी में लड़ाई-झगड़े होते हैं… मेरी वाइफ चली गई, इसके लिए मुझे पछतावा है.

ये भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस: आरोपी पति का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी, भागने की कोशिश कर रहा था

क्या है पूरा मामला?

घटना ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है. आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो एसयूवी समेत काफी सामान दिया गया था, बाद में एक कार भी दी गई थी. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

वीडियो: तमिलनाडु: दहेज के लिए प्रताड़ित किया, तो महिला ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया

Advertisement