The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai fire in 24-storey building Dahisar east one woman dead 19 injured rescue operation

मुंबई की 24 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 1 महिला की मौत, 19 लोग घायल

Mumbai Fire in Dahisar: शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि बिजली के तार में खराबी के कारण आग बेसमेंट में लगी, फिर इलेक्ट्रिक डक्ट के जरिए ऊपरी मंजिल तक फैल गई. Fire Brigade ने कुल 36 लोगों को बचा लिया है.

Advertisement
Mumbai Fire, Mumbai Fire in dahisar, dahisar east,
मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगी. (India Today)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
7 सितंबर 2025 (Updated: 7 सितंबर 2025, 10:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में एक 24 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, कुछ अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार, 7 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे मुंबई के दहिसर ईस्ट स्थित इस इमारत में आग लग गई. आग सातवीं मंजिल पर लगी थी, जिसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

शाम को लगभग 6:10 बजे आग पर काबू पाया गया. इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड ने रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान बिल्डिंग में फंसे 36 लोगों को बचा लिया. इनमें से 19 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में पता चला कि बिजली के तार में खराबी के कारण पहले बेसमेंट में आग लगी. इसके बाद इलेक्ट्रक डक्ट के जरिए आग ऊपरी मंजिल तक फैल गई. एक अधिकारी ने बताया,

"शाम करीब 4.30 बजे आग पर चारों तरफ से काबू पाने की कोशिश की गई और शाम 6.10 बजे पूरी तरह से काबू पा लिया गया. कूलिंग ऑपरेशन जारी है. आग ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक बिजली के तारों और केबलों तक ही सीमित थी, साथ ही बेसमेंट में दो कॉमन बिजली मीटर केबिन भी आग की चपेट में थे."

फिलहाल, अधिकारी आग लगने की सटीक वजह का पता लगाने में जुटे हैं. वहीं, इस हादसे में घायल एक विकलांग लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. नॉर्दर्न केयर अस्पताल में एक 4 साल के बच्चे की भी हालत गंभीर है. एक व्यक्ति को प्रगति अस्पताल और एक को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाए गए लोगों में से कई गंभीर हालत में हैं.

वीडियो: गुजरात में मंदिर का रोपवे टूटा, 6 लोगों की मौत, अब तक क्या पता चला?

Advertisement