The Lallantop
Advertisement

अंबानी को 1 लाख करोड़ का नुकसान हुआ फिर भी नंबर-1 अमीर, गौतम अडानी कहां पहुंचे?

Hurun India Rich List: हुरुन इंडिया ने दुनिया के अमीरों की नई लिस्ट जारी की है. इसके तहत अंबानी भारत में सबसे ज्यादा अमीर बने हुए हैं. उनकी यह रैंकिंग 1 लाख करोड़ के नुकसान के बाद भी बरकरार है. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisement
Mukesh Ambani and gautam adani
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी
pic
राघवेंद्र शुक्ला
28 मार्च 2025 (Updated: 28 मार्च 2025, 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले साल एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने के बाद भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार हुरुन इंडिया (Hurun India Rich List) ने अमीरों की नई लिस्ट जारी की है. इसमें अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. उनका स्थान अब दुनिया में 18वां है. हालांकि, भारत में अंबानी का दबदबा बरकरार है. यहां वह टॉप पर हैं. 

पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कमी देखने को मिल रही है. रिपोर्टस के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ऊर्जा और खुदरा कारोबार में खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. दरअसल बिक्री में धीमी ग्रोथ और कर्ज को लेकर निवेशकों की चिंता ने ग्रुप की समस्याओं को बढ़ा दिया है. फिलहाल अंबानी परिवार के पास 8.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में करीब 13 फीसदी यानी 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई है.

अंबानी के बाद कौन-कौन?

उधर भारत के अमीरों में गौतम अडानी (Gautam Adani) दूसरे नंबर पर हैं. अडानी की संपत्ति में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके साथ वह विश्व रैंकिंग में भी छलांग लगाते हुए 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अडानी फैमिली के पास 8.4 लाख करोड़ की कुल संपत्ति है.

HCL की रोशनी नादर (Roshni Nadar) ने 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में पहली बार जगह बनाई है. उनके पिता शिव नादर ने उत्तराधिकार योजना के तहत एचसीएल में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी उन्हें सौंपी थी. वह भारत के टॉप-10 अमीरों में इकलौती महिला हैं. दिलीप संघवी की संपत्ति 21 प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गई. इससे वह भारत के अमीरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जयपुरिया की संपत्ति में उछाल

विप्रो के अजीज प्रेमजी एंड फैमिली की कुल संपत्ति 2.2 लाख करोड़ रुपये है. अमीरों की सूची में वह पांचवें नंबर पर हैं. छठे नंबर पर साइरस पूनावाला हैं, जिनकी संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये है. नीरज बजाज 1.6 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ 8वें स्थान पर हैं. आरजे कॉर्प के रवि जयपुरिया की संपत्ति में 7 प्रतिशत का उछाल आया है. 1.4 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ वह 9वें नंबर पर हैं.

इस सर्वे में बताया गया है कि भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ग्लोबल लेवल पर अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां अरबपतियों की संख्या 2023 में 165 के मुकाबले 2024 में 191 हो गई है. सबसे ज्यादा 870 अरबपति अमेरिका में हैं. यहां नई लिस्ट में 96 नए लोग शामिल हुए हैं. न्यूयॉर्क शहर में लगातार दूसरी बार सबसे ज्यादा 129 अरबपति रहते हैं. भारत के अरबपतियों की संपत्ति बढ़कर 950 बिलियन डॉलर हो गई है. इस मामले में भारत सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे है. 

वीडियो: सरकारी बैंकों के लंच ब्रेक्स पर क्या बोले MP राघव चड्ढा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement