'सपने में भी नहीं सोचा था, मेरे साथ ऐसा होगा' मुरादाबाद में यौन उत्पीड़न की पीड़िता का बयान सामने आया
Moradabad Case के आरोपी का नाम आदिल सैफी है. आरोप है कि वो बुर्का पहनने वाली महिलाओं के पास जाकर उनके शरीर को गलत तरीके से छूता था, फिर मौके से भाग जाता था. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में यौन उत्पीड़न की पीड़िता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सपने में भी ये अंदेशा नहीं था कि कोई उनके साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करेगा. साथ ही उन्होंने मुरादाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है.
पीड़िता ने पूरी घटना को बेहद डरावना बताया है. उन्होंने कहा,
मैं सब्जी लेकर घर लौट रही थी. शाम के करीब 6 बजे का वक्त रहा होगा. जैसे ही मैं गोल कोठी के पास से अपने घर की ओर मुड़ी, पीछे से वो युवक आया और अचानक मुझे दबोच लिया. मैं एकदम सुन्न पड़ गई थी.
कुछ पल के लिए तो समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. फिर हिम्मत करके मैंने जोर से चीखना शुरू किया और खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाने की कोशिश की. किसी तरह उससे खुद को छुड़ाया और सीधे थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो ऐसे मनचलों को सबक सिखाएंगी. इसलिए उन्होंने चुप रहने के बजाय रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया. महिला ने कहा,
बुर्का पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था आरोपीमैं कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मुरादाबाद पुलिस ने जिस तरह से तेजी दिखाई, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. अब मुझे लगता है कि हमारी आवाज भी सुनी जाती है और हमें न्याय मिल सकता है.
मामले के आरोपी का नाम आदिल सैफी है. आरोप है कि वो बुर्का पहनने वाली महिलाओं के पास जाकर उनके शरीर को गलत तरीके से छूता था, फिर मौके से भाग जाता था. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें: बुर्के वाली महिलाओं का करता था यौन उत्पीड़न, यूपी पुलिस की गोली लगी तो बोला- ‘अब कभी नहीं करूंगा’
कैसे पकड़ा गया आरोपी आदिल?3 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद CCTV फुटेज की जांच की गई और उसी आधार पर आरोपी की तलाश शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त की रात को चेकिंग के दौरान, पुलिस ने आदिल को रोकने का प्रयास किया. लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लगी और फिर उसे पकड़ लिया गया.
वीडियो: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की हालात खराब, लाइट गुल, ऑक्सीजन नहीं... वायरल वीडियो में ये दिखा