The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut Three arrested for selling medicine to grow bald hair up

मेरठ में गंजों के सिर पर बाल उगाने की दवा बेचने वाले सलमान, इमरान खुद ही गंजे हैं, पकड़े गए

मेरठ में गंजे सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई. बाल उगाने का दावा करने वाले 20 रुपये की दवा सिर पर लगाने और 300 रुपये की तेल की शीशी बेच रहे थे. जिन्होंने खरीदी उनमें से कई के साथ बड़ी गड़बड़ हुई है. जिसके बाद दवा बेचने वाले अरेस्ट किए गए हैं.

Advertisement
selling medicine to grow bald hair in Meerut
मेरठ में बाल उगाने का दावा करने वाले अरेस्ट | फोटो: उस्मान चौधरी/आजतक
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
18 दिसंबर 2024 (Updated: 18 दिसंबर 2024, 11:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर दवाई लगाकर बाल उगाने का दावा करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम सलमान, इमरान और समीर हैं . ये तीनों आरोपी दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं. हालांकि अरेस्ट होने के कुछ देर बाद ही इन्हें जमानत मिल गई. क्या है ये मामला? आइए आपको बताते हैं. 

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. कुछ रोज पहले बिजनौर का रहने वाला सलमान अपने कुछ साथियों के साथ मेरठ पहुंचा. इन्होंने दावा किया कि इनके पास एक ऐसी दवा है जिसे गंजे सिर पर लगाने और बाद में एक तेल लगाने से बाल उग आएंगे. इस दावे के साथ पूरे मेरठ में हफ्ते भर खूब प्रचार किया गया. 15 और 16 दिसंबर को मेरठ में दवा लगाने का समय बताया गया था.

फिर रविवार, 15 दिसंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकत बैंक्वेट हॉल में दवा लगाना शुरू किया गया. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. दवा लगाने वालों ने ये भी बता दिया कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वो अपने सिर के बाल हटवा लें.

meerut news
मेरठ में दवा लगवाते लोग | फोटो: आजतक

इसके बाद भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर पहुंच गई. बाद में कुछ नाई को वहीं बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया. पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया. इसके बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया. सिर पर बाल उगवाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी.

दवा लगाने वालों को फिर क्या दिक्क्त हुई? 

इस मामले में मेरठ के प्रह्लाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी. इसमें कहा गया कि बिजनौर का रहने वाले सलमान ने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने सिर पर बाल उगाने के नाम पर जो दवा और तेल लोगों को बेचा, उससे कई लोगों के सिर में खुजली और एलर्जी हो गई है. तहरीर के आधार पर लिसाड़ी गेट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (किसी व्यक्ति को धोखा देने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद मेरठ पुलिस ने मुकदमे में नामजद सलमान , इमरान और समीर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:- TMC विधायक ने 100 गंजे लोगों को किया सम्मानित, गिफ्ट दिए, वजह बड़ी दिलचस्प है!

हालांकि बाद में इन तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया. सीओ कोतवाली आशुतोष कमार ने बताया कि इस मामले में एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच जारी है.

वीडियो: मेरठ के रेस्त्रां में परिवार ने ऑर्डर किया वेज खाना, परोसा गया चिकन, फिर जो हुआ...

Advertisement