The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • married woman forcely converted to Islam in noida name changed from Priya Sharma to Khushboo Khatoon

नोएडा में महिला के जबरन धर्म परिवर्तन और फर्जी निकाह का आरोप, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जबरन कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराकर फर्जी निकाह करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादीशुदा महिला, जिसकी छह साल की बच्ची है, उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और परिवार एवं काजी की मदद से नकली निकाहनामा बनवाया गया.

Advertisement
married woman forcely converted to Islam in noida
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
10 सितंबर 2025 (Updated: 10 सितंबर 2025, 03:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन और कथित तौर पर फर्जी निकाह का मामला सामने आया है. पीड़िता विवाहित है और छह साल की बेटी की मां भी है.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला की मां ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा पुलिस ने महिला को चेन्नई से बरामद किया. इसके बाद मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

नाम और पहचान में बदलाव का आरोप

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़ी चौखंडी निवासी पीड़िता का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसे बहलाकर पहले धर्म परिवर्तन कराया और फिर उसका नाम बदलकर खुशबू खातून रख दिया.

फर्जी निकाहनामा तैयार कराने का आरोप

धर्म परिवर्तन के बाद आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर फर्जी निकाह किया. इसके लिए परिवार के सदस्यों को रिश्तेदार बताकर गवाह बनाया गया और काजी की मदद से नकली निकाहनामा तैयार कराया गया. पुलिस का कहना है कि महिला का अपने पति शिवम शर्मा से तलाक नहीं हुआ है और वह अभी भी कानूनी रूप से उनकी पत्नी है.

यह भी पढ़ें- कीनू रीव्स बनकर महिला से 65,000 रुपये ठग लिए, बोला- टिकट का पैसा दो भारत आऊंगा

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी राजा मियां, उसके पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका भाई और काजी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

वीडियो: अलवर के हॉस्टल में चल रहा था धर्म परिवर्तन का रैकट, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement